दामाद है वो पाकिस्तान का ये सुनकर पाकिस्तानी लड़की क्या बोली

Photo of author

By newsidia24.com




Hindustan and Pakistan Gadar 2 Dialogue

Hindustan and Pakistan Gadar 2 Dialogue

ग़दर २ मूवी को  ६ ऑक्टूबर को रिलीज़ कर दिया गया है OTT पर  जिसे आप  ZEE5 पर देख सकते है गदर २ को अनिल शर्मा ने बनाया है इसके मुख्य कलाकार में  सनी देओल अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा है ये ग़दर एक प्रेम कथा के आगे का पार्ट है| 

ग़दर फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है पर पाकिस्तान की जनता इस मूवी को देखना चाहती है पाकिस्तानी जनता को हिंदुस्तानी मूवी से खासा लगाव देखने को मिलता है 

अगर पाकिस्तानी को मौका मिले इन्डिया जाने का तो आधे से ज्यादा पाकिस्तान खाली हो जायगा और सब इंडिया आजायगे 

ये डॉयलॉग सनी देओल ने ग़दर २ में बोला था हमने कुछ सऊदी दुबई में रह रहे पाकिस्तानियो से इस डॉयलॉग के बारे में बात की तो वहा से बहुत सारे हमें जवाब मिले हमने रशीद नाम के पाकिस्तानी लड़के से जब इस डॉयलोग को लेकर बात करि तो सबसे पहले रशीद ने ये बात बोल दी के वो सनी देओल का बहुत  बड़ा  फैन है और उन्हें अफसोस है के ग़दर  फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो रही है | 

Hindustan and Pakistan Gadar 2 Dialogue

Hindustan and Pakistan Gadar 2 Dialogue

रशीद बोलते है ऐसे कोई बात नहीं है हमें अगर मौका मिलेगा इंडिया जाने का तो हम ज़रूर जायगे पर सिर्फ घूमने के लिए क्युके हमने सिर्फ फिल्मो में ही इंडिया को देखा है बड़ा मन करता है के आँखों से अपनी इंडिया देखूं पर रही बात इंडिया में रहने की तो नहीं हम पाकिस्तान में ही पैदा हुआ है और यही हमारा दम निकलेगा अभी हमारे पाकिस्तान के हालात थोड़े ख़राब है इंडिया से पर इसका मतलब ये तो नहीं है के हम पाकिस्तान को छोड़ दें|

रशीद ने बताया के मै सनी देओल और धर्मेन्द का बहुत बड़ा फैन हूँ और मै चाहता हूँ पाकिस्तान में फिर से बॉलीवुड फिल्मे रिलीज़ होना शुरू हो जाएँ 

दामाद है वो पाकिस्तान का उसे नारियल दो टिका लगाओ वरना इस बार वो दहेज़ में लाहौर ले जायगा 

इस डॉयलॉग को लेकर हमने दुबई में रह रही पाकिस्तानी लड़कियों से  बात की तो अज़ब ग़ज़ब जवाब मिले 

शीबा (पाकिस्तानी नागरिक) बोलती है के ये डॉयलॉग जिसने भी लिखा बहुत अच्छा लिखा मुझे बड़ा मज़ा आता है जब मै ये डॉयलॉग अपनी दादी के सामने बोलती हूँ तो उनका गुस्सा सातवे आसमान पर चला जाता है हम इन सब चीज़ो को बहुत लाइटली लेते है हंसी मज़ाक में ही ज़िंदगी कट जाए और क्या चाहिए ज़ादा सीरयस होने की क्या ज़रूरत है फिल्मे इंटरटेनमेंट के परपस से बनती है तो बस हमें इंटरटेन होना चाहियें हम तो हमेशा से बॉलीवुड मूवी के फैन रहे है | 

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment