आखिर क्यों मारा था धर्मेंद्र ने गोविंदा को थप्पड़ ?

Photo of author

By newsidia24.com




GOVINDA

GOVINDA को तो हम सभी जानते ही है कभी फलक के सितारा हुआ करते थे पर आज गर्दिश के तारा बन कर रहे गए है। GOVINDA के पिता का नाम अरुण कुमार आहूजा था। अरुण कुमार आहूजा फिल्म निर्माता,और कलाकार भी थे। GOVINDA का जन्म 21 December 1963 विरार में हुआ था जन्म के हिसाब से गोविंदा 59 साल के हो गये है। बॉलीवुड में एक टाइम पर गोविंदा का डंका बजता था। सभी गोविंदा के दीवाने थे। गोविंदा की पहली फिल्म का नाम तन बदन था। और ये फिल्म वर्ष 1986 में रिलीज़ की गयी थी।

गोविंदा शुरू में मुंबई में अपने मामा के घर रुके जिनका घर मुंबई के खार में हुआ करता था। गोविंदा ने रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी और सरोज खान से डांस सीखा गोविंदा ने मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली थी। एक बार गोविंदा इस्माइल श्रॉफ के पास काम मांगने गए पर इस्माइल श्रॉफ ने उनको ये कह कर बाहर निकाल दिया के तुम्हारी न तो कोई परसनाल्टी है और न ही लम्बाई तुम क्या हीरो बनोगे मुझे तो अमिताभ जैसा हीरो चाहिए। उस दिन गोविंदा को बहुत बेज्जती महसूस हुई। और उन्होंने उसी दिन ठान लिया के अब मुझे हीरो बनकर ही दिखाना है चाहे कुछ भी हो जाए।

एक दिन गोविंदा अपने दोस्त के साथ सड़क के किनारे एक पान की दुकान पर पान खा रहे थे तभी वह से गोफी पेंटल गुजरे उनकी नज़रे गोविंदा पर पड़ी और उन्होंने गोविंदा से बात करि गोफी ने GOVINDA के अंदर का कलाकार को पहचान लिया और उन्हें बी आर चोपड़ा के ऑफिस लाकर कहा के जितनी भी एक्टिंग आती है सब कर के दिखा दो गोविंदा ने इतने अच्छे डॉयलॉग बोले के बीआर चोपड़ा ने गोविंदा को अपनी एक शॉर्ट फिल्म में ले लिया और गोविंदा ने उस एक घंटे की शार्ट फिल्म में बहुत अच्छा काम किया। GOVINDA के मामा भी एक फिल्म बनाने की जद्दो जहद में लगे हुए थे। गोविंदा के मामा आनंद सिंह ने गोविंदा को अपनी फिल्म में ले लिया फिल्म का नाम तन बदन था इस फिल्म में गोविंदा की एक्टिंग को दर्शको ने खूब सराहा था

आखिर क्यों मारा था धर्मेंद्र ने गोविंदा को थप्पड़

गोविंदा ने खूब नाम और शोहरत हासिल किया एक टाइम ऐसा था जब GOVINDA की फैन फॉलोविंग अमिताभ बच्चन के बराबर थी। फिर एक टाइम ऐसा भी आया के गोविंदा का करियर नीचे की तरफ आने लगा इसकी वजह ये बताई जाती है के गोविंदा कभी भी प्रोफेशनल नहीं रहे सक्सेस का नशा उनके सर चढ़ गया था।

वो अपनी सक्सेस को संभाल नहीं पा रहे थे। उनके खराब बिहेव के वैसे तो बहुत सारे किस्से हुए पर आज हम उन किस्सों में से एक किस्सा आपसे शेयर करने जा रहे है।
साल था 1990 जब GOVINDA की फिल्म आवारगी आयी और इस फिल्म को महेश भट्ट जी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की प्रोडूसर थी हेमा मालनी एक दिन आवारगी फिल्म की शॉट चल रहा था तभी धर्मेंद्र ने गोविंदा को थप्पड़ मार दिया आइये जानते है क्यों ?


हुआ कुछ यू था के फिल्म की निर्माता हेमा मालनी ने पहले GOVINDA के साथ मीनाक्षी को लिया था। कुछ टाइम के बाद कहानी में बदलाव के चलते अनिल कपूर को भी इस फिल्म में लिया गया। जब गोविंदा को ये बता लगा के उनके साथ उनकी फिल्म में एक और हीरो होने वाला है। तब उन्होंने ये फिल्म करने से इंकार कर दिया धरमिंदर को जब पता लगा के गोविंदा ये फिल्म छोड़ने वाले है तब उन्होंने गोविंदा को बुलाया और समझाया पर गोविंदा नहीं माने तब धर्मेंद्र ने सबके सामने गोविंदा को एक थप्पड़ जड़ दिया था।

REED MORE

धूम 1 और धूम २ बनाने वाले निर्देशक SANJAY GADHVI का मुंबई में आज अपने आवास पर निधन

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment