ग़ज़ा में आज भी तबाही जारी, अस्पताल के बाद आज चर्च पर किया गया हमला

Photo of author

By Arshi Khan




आज करीब 13 दिन के बाद भी इजराइल और हमास के बीच का युद्ध,Gaza today, after hospital, church was attacked today

Gaza today, after hospital, church was attacked today

__________Gaza today, after hospital, church was attacked today

आज करीब 13 दिन के बाद भी इजराइल और हमास के बीच का युद्ध और भी भीषण रूप लेता दिख रहा है इस युद्ध ने ऐसा विनाशकारी रूप लिया है कि लगभग 49,000 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है हजारों परिवार उजड़ गए हैं गाजा पर मानवीय संकट आने का कारण इजराइल के अनगिनत हमले हैं गाजा पर इजरायल ने ऐसे हमले करें हैं की पूरी तरह से गाजा तबाही की मोड पर आकर खड़ा हो गया है लोग खाना और पानी यहां तक की बिजली के लिए भी तरस रहे हैं उनकी मूलभूत जरूरते मानो कोसों दूर चली गई हैं हाल ही में इजरायल ने गाजा के एक अस्पताल पर हमला किया था जिसमें लगभग एक साथ बेकसूर 500 लोगों की मौत हो गई थी और अब भी इजराइल बाज नहीं आ रहा है|

गाजा पर इजरायल का हमला जारी है अस्पताल के बाद आज गाजा के एक ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर हमला किया गया है और मेन पूजा करने वाली जगह को ही निशाना बनाया गया इस हमले में बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं और हजारों लोग घायल भी हुए हैं बमबारी की तस्वीर रोंगटे खड़े कर देने वाली है इजराइली डिफेंस फोर्स ने गाजा पर जमीनी ऑपरेशन शुरू करने से पहले चर्च पर ऐसा हमला किया कि चारों तरफ तबाही मच गई मौजूद लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और जिनकी जान बची उनमें भाग दौड़ मच गई जो लोग मारे गए उनमें ज्यादातर फिलिस्तीनी महिलाएं और बच्चे शामिल है धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए

गाजा के दक्षिणी इलाके में जहां इजराइल ने फिलीस्तीन को शरण लेने के लिए कहा था उस इलाके में 2000 साल पुराने ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च पर हमले से चर्च परिसर में मौजूद फिलिस्तीनियों के साथ-साथ कई ईसाई भी मारे गए दरअसल गाजा के इस चर्च का एक अद्भुत इतिहास है 2000 साल पुराना यह ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च गाजा शहर के अल- जाइटोन इलाके में मौजूद है और इस चर्च का निर्माण सन 1150 और 1160 के दशक के बीच में हुआ था इस ऑर्थोडॉक्स चर्च का निर्माण क्रुसेडर्स ने करवाया था जिसका नाम पांचवीं शताब्दी के सेंट  पोरफिरेस के नाम पर रखा गया था इस हमले से चर्च के एक बड़े हिस्से को भारी नुकसान हुआ है|

Gaza today, after hospital, church was attacked today

______Gaza today, after hospital, church was attacked today

चर्च पर हमले के बाद आतंकी संगठन हमास ने अपने बयान में इसराइल पर एक बार फिर आरोप लगा दिया है हमास ने अपने बयान मे दावा किया है कि इसराइल उन सभी धार्मिक स्थान पर बम बरसाएगा जहां लोगों ने शरण ले रखी है जबकि यह एक युद्ध अपराध है|

Gaza today, after hospital, church was attacked today गाजा के इस ऐतिहासिक चर्च पर हमले के बाद इजरायल की काफी निंदा की जा रही है इस निंदा में जेरूसलम के पादरी भी शामिल है उन्होंने इजरायल की कड़ी निंदा की है गाजा चर्च के पादरी फादर इलियास ने पहले ही हमले की आशंका जताई थी चर्च पर इस हमले के विरोध में अमेरिका से लेकर ईरान तक जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं|

Arshi khan

Arshi khan

पिछले कई वर्षों से मीडिया में हेल्थ इंटरनेशनल न्यूज़ ट्रेंडिंग न्यूज़ पर स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करती है । इसके साथ ही साथ उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं अगर आपके साथ , तो आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा अरशी का कहना है

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment