face-ko-gora-kaise-kare-12-tips: फेस को गोरा करें इन टिप्स की मदद से
निखरी और दूध की तरह गोरी त्वचा हर एक महिला को चाहिए,आज कल बाजार में बहुत से त्वचा की देखभाल उत्पाद आ रहे हैं जो ये दावा करते हैं कि आपकी त्वचा को बेदाग और चमकदार बना देंगे और बहुत हद तक ये उत्पाद काम भी करते है पर ये काफी महंगे होते हैं|
वहीं दूसरी तरफ महिलाएं पार्लर जा के अपनी त्वचा को गोरी और चमकदार बनाती हैं।पर यहां भी आप के पैसे के साथ-साथ वक्त भी खराब होता है और ज्यादातर महिलाएं अपनी व्यस्त शेड्यूल के साथ इन सब के लिए टाइम नहीं निकाल पाती।
अगर समय रहते नहीं रक्खा त्वचा का ध्यान तो हो सकती है ये त्वचा संबंधी समस्याएं।
पर क्या आप जानते हैं कि घर के काम और परिवार को देखने के साथ-साथ आपको अपनी त्वचा का भी ध्यान रखना ज़रूरी है,अगर समय रहते आप अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रखते हैं तो धीरे-धीरे आपकी त्वचा सुस्त और शुष्क हो जाती है उम्र से पहले चेहरे पर रिंकल्स आ जाते हैं, जिससे आपकी ख़ूबसूरती कहीं खो जाती है।
कभी-कभी मुँहासे और पिंपल्स का भी सामना करना पड़ सकता है।इसलिए अपनी त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, आप कम खर्च और कम वक्त में भी अपनी त्वचा को पार्लर जैसा निखार दे सकती हैं।
10 रुपए में बनाएं ये 10 फेस पैक जो आपकी त्वचा को पार्लर जैसा निखार देंगे।
इन सभी त्वचा समस्याओं से बचने के लिए आज हम आपको 10 ऐसे फेस पैक बनाकर दे रहे हैं जिससे आपकी त्वचा सफेद होगी साथ ही त्वचा में चमक बनी रहेगी।और ये फेस पैक आप घरेलू सामग्री से बहुत कम खर्च में बना लेंगे।
1-बेसन, हल्दी फेस पैक- बेसन और हल्दी दोनों ही आपकी रसोई में उपलब्ध होते हैं,इसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च नहीं करना होगा।बेसन में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो आपकी त्वचा से गंदगी निकालती है और त्वचा को साफ रखती है साथ ही बेसन से फेस से अतिरिक्त तेल निकल जाता है।
हल्दी में भी एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छे हैं।
फेस पैक no1- एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन ले, आधा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच नीबू का रस, पेस्ट को बनाने के लिए दूध या पानी का उपयोग करें और अच्छे से मिक्स करें,अब इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार त्वचा पर 15-20 मिनट के लिए लगायें।
ये आपकी त्वचा से डर्ट निकाल के चेहरे पर निखार लाएगा और त्वचा में चमक भी आएगी।
2- एलोवेरा जेल, चावल का आटा –चावल के आटा त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है ये त्वचा में गोरापन लाता है कोरियाई उत्पादों में चावल का पानी और चावल के आटे का बहुत उपयोग होता है।
एलोवेरा जेल भी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है एलोवेरा जेल में मौजूद एंटी एजिंग प्रॉपर्टी त्वचा को टाइट बनाती है झुर्रियाँ कम करती है और चेहरे पर चमक लाती है।
फेस पैक नंबर 2- एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच दही मिक्स करें।अब इस फेस पैक को 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर 2-3 मिनट तक स्क्रब करके चेहरे को धो लें।2-3 हफ़्तों में ही फ़र्क महसुस होगा।
3- दही और नींबू का रस –दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड त्वचा की टोन में निखार लाता है, नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो आपकी त्वचा को बहुत ही हल्का और सॉफ्ट चमकदार बनाता है।
फेस पैक नंबर 3-एक कटोरी में 2 चम्मच दही ले और 1 चम्मच नींबू का रस इसको मिक्स करें और फेस पैक तैयार है ये फेस पैक आपकी त्वचा में जादू की तरह काम करेगा।
4-कॉफ़ी पाउडर और दही- कॉफ़ी में मौजुद एंटी ऑक्सीडेंट त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। जिससे त्वचा चमकदार होती है, रिंकल्स कम होते हैं, और दही से त्वचा मुलायम और निखरी होती है।
फेस पैक नंबर 4-एक कटोरी में 2 चम्मच कॉफी पाउडर ले और 1 चम्मच दही दोनों को अच्छे से मिला लें और चेहरे पर लगा लें।इससे आप फेस को स्क्रब भी कर सकते हैं और फेस पैक के रूप में भी लगा सकते हैं।
5-चुकंदर और चावल का आटा –चुकंदर से आपकी त्वचा कोमल होती है और त्वचा में गुलाबी चमक आती है।
फेस पैक नंबर 5- एक चुकंदर को काटे और जार में डाले और पीस ले,अब इसको छलनी की मदद से छान लें और जूस निकाल लें।
एक कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा, आधा चम्मच दही और 2 चम्मच चुकंदर का जूस डालें और
अच्छे से मिलाएं अगर पैक गाढ़ा लगे तो चुकंदर के जूस और मिला लें। एक अच्छा पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं ,इस पैक को 15-20 मिनट लगा रहने दे फिर हल्के हाथों से स्क्रब करें और फेस वॉश करें।
6- टमाटर और बेसन- टमाटर भी चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है बहुत सी महिलाएं घर पर टमाटर फेशियल भी करती हैं, ये आपकी त्वचा से टैनिंग हटाता है जिससे कोमलता भरा निखार आता है और त्वचा मुलायम सॉफ्ट बनती है।
Face pack no 6- एक कटोरी में टमाटर का पेस्ट 3 चम्मच ले अब इसमें 1 चम्मच बेसन डाले, 1 चुटकी हल्दी और आधा नींबू का रस अब सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं।इस पैक को 10-15 मिनट फेस पर हफ्ते में 2-3 बार लगायें।
ये फेस पैक आपकी त्वचा को गोरा भी करेगा और त्वचा में चमक भी आएगी।
7-अलसी का जेल –अलसी जेल बालो के साथ त्वचा में भी ग्लो लाता है त्वचा मुलायम होती है और चमकदार भी होती है।
Face pack no 7-
सबसे पहले अलसी जेल निकालने लीजिए आप को एक पैन लेना है।अब इसमें 1 कप पानी डाले और 2 चम्मच अलसी डाले अब इसमे उबाल आने दे जब तक पानी आधा न हो जाए।जब पानी गाढ़ा हो जाये तो ठंडा कर ले किसी सूती कपड़े की मदद से जेल को निचोड़ ले।
एक कटोरी में 2 चम्मच पके हुए चावल का पेस्ट ले या फिर चावल का आटा ले अब इसमें 3 चम्मच अलसी जेल मिक्स करें और 2 विटामिन 3 कैप्सूल डालें विटामिन ई कैप्सूल की जगह पर दही भी इस्तेमाल कर सकते हैं,सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें और इस फेस पैक को फेस पर लगायें।
8-खीरा, शहद और नींबू का रस –खीरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखती है साथ ही शहद आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
फेस पैक 8- एक कटोरी में 2 चम्मच खीर का पेस्ट, आधा चम्मच शहद, आधा चम्मच नींबू का रस और इस पेस्ट को गाढ़ा बनाने के लिए थोड़ा सा बेसन या चावल का आटा मिलायें,अब इसको मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं।
9- केला, शहद और एलोवेरा जेल –केले में विटामिन ए और सी भरपूर मात्रा में होता है जो आपकी त्वचा को टाइट और युवा बनाता है।
फेस पैक नंबर 9- एक कटोरी में आधा केला ले, अब इसे मैश कर ले और इसमें मिलाए, 1 चम्मच शहद, एक चम्मच एलोवेरा जेल, सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएं, फेस पैक तैयार है।
10- एवोकैडो और शहद –एवोकैडो एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन इ से भरपूर होते हैं।जो आपकी त्वचा की शुष्कता और सूजन को दूर करके त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
फेस पैक नंबर 10- एक कटोरी में आधा अवाकडो को मैश करें और एक बारीक पेस्ट बना लें अब इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं।इससे आपकी त्वचा में जलन, सूजन और लालिमा दूर होगी। त्वचा मुलायम होगी।ये सभी पैक बिना खर्च के आप घर पर ही बना सकते हैं।और इससे आपकी त्वचा को काफी फायदे मिलेंगे।अगर आप भी अपनी त्वचा को ले कर लपरवाही करती है तो आज से ही ये फेस पैक ट्राई करें।
note –इन फेस पैक को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर ले हो सकता है आपको किसी सामग्री से एलर्जी हो तो आपको पता चल जाए।इसिलिए फेस पर लगने से पहले हाथ पर लगा के ट्राई करें पहले वैसे तो ये सारे घरेलू नुस्खे हैं तो इसमें आपको कोई नुक्सान नहीं होगा।पर फिर भी कभी किसी को किसी सामग्री से एलर्जी हो सकती है इसलिए ध्यान रखें।