डंकी ड्रॉप वन का टीज़र अभी जारी Dunki Drop One Teaser out now
Dunki Drop One Teaser out now:डंकी का ड्रॉप वन टीजर आ गया है जिसको ड्रॉप वन करके बुलाया जा रहा है राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी हुई डंकी मूवी का फर्स्ट लुक देखकर ही पता चलता है कि यह राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बानी हुई मूवी है। वही प्यारा सा इमोशंस वही प्यारी सी म्यूजिक जो हम राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्मो में देखते चले आ रहे हैं।
आज यानी 2 नवंबर को शाहरुख़ खान का जन्मदिन है और हमने अपने पहले के आर्टिकल में बताया था के आज के दिन डंकी का टीजर रिलीज़ किया जायगा वही हुआ आज दिन के 11:00 बजे रेड चिलीज ने अचानक से डंकी मूवी का ट्रेलर लॉन्च कर दिया । यह डंकी का टीजर मेकर ने ड्रॉप वन करके रिलीज करा है। टीजर में सोनू निगम की आवाज मे प्यारा सा गाना सुनाई देता है।वही राजकुमार हिरानी वाले अंदाज़ में राजकुमार हिरानी को सिनेमा का जादूगर ऐसे ही नहीं बोलते है।
Dunki Drop One Teaser out now
टीजर के फर्स्ट लुक में सोनू निगम की आवाज़ में हमें गाना सुनाई देता है “निकले थे कभी हम घर से घर दिल से मगर नहीं निकला” जिसमें शाहरुख खान पठानी कुर्ता पहने हुए नजर आते हैं चारो तरफ पहाड़ी और रेगिस्तान के सिवा कुछ नहीं दिखाई दे रहा होता है।
इतना सीन देखकर ही आपको समझ में आ जाएगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म आने वाले टाइम में झंडे गाड़ने वाली है इसकी स्टोरी टेलिंग राजकुमार हिरानी के स्टाइल की ही देखने से लग रही है। जो कि हमेशा से दर्शकों को बहुत लुभाती रही है जैसा कि हम लोगों को पता ही है कि राजकुमार हिरानी की पिछली मूवी मुन्ना भाई ऍम बी बी एस ,पी के ,लगे रहो मुन्ना भाई , 3 इडियट, संजू में कॉमेडी इमोशन्स को बहुत अच्छे से दर्शाया गया था।
डंकी के टीजर में भी हमें वही देखने को मिलता है ये एक कंपलीट एंटरटेनर मूवी होने वाली है। एक बात हम सब लोग जानते हैं कि शाहरुख खान जिस किरदार में होते हैं वे उस किरदार में पूरी तरह से खुद को समर्पित कर देते है । जैसे वह एक्शन मूवी पूरी शिद्दत से करते हैं वैसे ही कॉमेडी ड्रामा इमोशंस रोमांस को भी बखूबी परदे पर दिखाते है। शाहरुख खान अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से मझे हुए नजर आ रहे हैं। मूवी टिज़र मे विक्की कौशल तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी नज़र आये ।