Dino James becomes the winner of Rohit Shetty’s show Khatron Ke Khiladi
Dino James becomes the winner of Rohit Shetty’s show Khatron Ke Khiladi
कलर्स टीवी पर खतरों के खिलाड़ी सीजन13 दर्शकों के दिल में जगह बनाये हुए था,और अब इस शो का विजेता मिल गया है, डिनो जेम्स खतरों के खिलाड़ी के विजेता बने इन्होनें चमचमाती कार को अपना नाम दिया, साथ ही प्राइज मनी भी इनके नाम हुई।डिनो जेम्स एक रैपर है और इनके इमोशनल रैप लोगो के दिल में जगह बना लेते हैं।
सभी कॉन्स्टेंट्स ने किया कमाल
खतरों के खिलाड़ी में कई प्रतियोगी आए थे, और इन्होनें काफी अच्छे-अच्छे स्टंट किए थे, जहां प्रतियोगी पानी से खेले,क्रंट को झेला, कीढ़े मकोड़ो से खेले वहीं डायनामिक स्टंट भी खूब किए गए हर एपिसोड में एक से एक नये करतब देखने को मिले और सभी प्रतियोगियों ने कमाल किया।कॉन्स्टेंट्स की बात की जाए तो सभी कमाल के थे रश्मित अपने हाईट स्टंट के लिए परफेक्ट थी, जबकि सौंडूस अपने वॉटर स्टंट्स में परफेक्ट थी।पर इन सब को पीछे छोड़ के डिनो जेम्स ने ट्रॉफी को अपने नाम किया.
Dino James becomes the winner of Rohit Shetty’s show Khatron Ke Khiladi
रोहित शेट्टी ने की थी भविष्यवाणी डिनो जेम्स के लिए
डिनो जेम्स शुरू से ही हर स्टंट में कमाल कर रहे थे चाहे वो क्रंट का हो, डायनेमिक हो, वॉटर हो या फिर
कीढ़े मकोड़े के साथ हो इसलिए रोहित शेट्टी ने पहले ही बता दिया था कि डिनो जेम्स फाइनल तक जायेंगे ,जैसे हर सीजन में रोहित शेट्टी अपने कंटेस्टंट्स के परफॉर्मेंस बेस पर बताते हैं कि
कौन कौन फाइनलिस्ट बनने की क्वालिटी रखता है वैसे ही इस सीजन में भी रोहित शेट्टी ने डिनो जेम्स का नाम लिया था,और डिनो जेम्स ने रोहित शेट्टी को सही साबित किया।टॉप 3 में पहुँचे ऐश्वर्या शर्मा, अरिजीत तनेजा और डिनो जेम्स तीनो एक से एक खिलाड़ी थे और इन तीनो में डिनो जेम्स ने जीत हासिल की।