cameron park में लोग इतने अमीर है के उनके पास खुद के हवाईजहाज है
cameron park एक ऐसा गांव जहा लोगो के पास स्कूटर बाइक कार नहीं बल्कि खुद के हवाईजहाज है | हम बात कर रहे है कैमरोन पार्क केलोफोर्निया की जहा घरो के सामने गाड़िया नहीं खड़ी होती है खड़ा होता है जहाज़ ,यहाँ हर एक इंसान के पास खुद का जहाज है ऐसा क्यों है आइये जानते है हम इस आर्टिकल में |
cameron park केलोफोर्निया की कहानी जहा आज के टाइम पर लोगो के पास खाना नहीं है घर नहीं है बहुत परेशानी में जीवन जीना पड़ता है वही एक इलाका ऐसा भी है इस दुनिया का जहा पर हर एक आदमी के पास अपना खुद का जहाज है। यहाँ के लोग अपने जहाज़ों का इस्तेमाल आने जाने घूमने के लिए किया करते है।
दुनिया के कौन से हिस्से में है कैमरोन पार्क (cameron park)
आइये जानते है के ये कैमरोन पार्क(cameron park) केलोफोर्निया का इलाका दुनिया के कौन से हिस्से में बना है और ये कौन सा काम करते है जो की इतने अमीर है। 20,000 की आबादी वाला कैमरोन पार्क (cameron park) अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है। कैमरोन पार्क (cameron park) में एक अनुमान के मुताबिक लगभग 150 से 180 घर है सभी घरो के मालिकों के पास अपना खुद का जहाज़ है। जिससे वो जब जहा चाहते है सैर सपाटे के लिए निकल पड़ते है।
और मज़े की बात ये है के उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी टिकट नहीं खरीदना होता है। जैसे हम आम लोग कार चलाते है वैसे ही ये लोग जहाज उड़ाते है। यहाँ पर रहने वाले लोग बहुत अमीर है। कैमरोन पार्क में बहुत ही महंगे घर बने हुए है जिनकी कीमत २५ लाख डॉलर तक की बताई जाती है। ये रकम अगर हम इंडियन रुपीज़ में देखे तो 20,80,63,375 तक बनती है। जो की बहुत अधिक है। ये पूरा एरिया बहुत ही सुन्दर है और यहाँ का एयरपोर्ट भी बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है।
हम अभी के हालत दुनिया के देखे तो लोगो के पास ज़िंदगी गुजरने के लिए पर्याप्त साधन तक नहीं मिल रहे है वही यहाँ के लोगो अपने जहाजों को भेड़ बकरियों की तरह इस्तेमाल करते है। हैरानी की बात तो ये भी है के कुछ लोगो के पास तो यहाँ दो जहाज भी है यहाँ प्रॉपर्टी की कीमत आसमान छूती है। अमेरिका के जादातर अमीर लोगो का सपना होता है के इस जगह पर आकर रहे पर यहां महंगा घर होने के कारण से नहीं रह पाते है।
आखिर कौन लोग रहते है (cameron park) पर
ये बताया जाता है के इस जगह को उन लोगो ने ही आबाद किया है जो लोग वर्ड वार २ में पायलेट हुआ करते थे ऐसे लोगो ने ही इस जगह को बनाया पहले ये एक बंजर जगह हुआ करती थी फिर जब ये लोग यहाँ आये तब ये बंजर जगह स्वर्ग बन गयी और ये सुन्दर पहाड़ी एरिया टूरिस्ट प्लेस भी बन गया। यहाँ के लोगो की औसतन आय लगभग 80000 डॉलर तक है। यहाँ हर एक इंसान अपने खर्चो से कही अधिक कमाता है।
ये भी पढ़े वो गरीब देश जहा पानी से सस्ता है पैट्रोल
Latest posts by Arslan Khan (see all)