Bigg Boss 17 Munawar Faruqui:लॉक अप की जेल से विनर ट्रॉफी लेके अब होंगे बिग बॉस हाउस में कैद मुनव्वर फारूकी,फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।
वैसे तो सलमान खान ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है ये लाखो दिलों में रहने वाले सेलिब्रिटी हैं।पर बात की जाए कलर्स टीवी पर आने वाले शो बिग बॉस की तो बिगबॉस में सलमान खान ने चार चांद लगा दिए हैं ,और बाकी मनोरंजन देते हैं बिग बॉस के घर में रहने वाले प्रतियोगी।
हर सीज़न में नए नए प्रतियोगी देखने को मिलते हैं।वही बिग बॉस का आने वाला सीजन बिग बॉस 17 में कुछ लोकप्रिय अभिनेत्री, नब्बे के दशक के अभिनेता और यूट्यूबर देखने को मिलेंगे,उन्हीं कॉन्स्टेंट्स में से हम बात कर रहे हैं कंगना राणावत के शो लॉक अप के विनर मुनव्वर फारूकी की।जी हां मुनव्वर फारूकी के प्रशंसकों के लिए ये अच्छी खबर है कि अब उनके प्रशंसक उन्हें बिगबॉस के घर में देखेंगे।
कौन है मुनव्वर फारूकी?
मुनव्वर फारूकी का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारूकी है, इनका जन्म 28 जनवरी 1993 जूनागढ़ गुजरात में हुआ था।मुनव्वर फारुकी एक स्टैंड अप कॉमेडियन और रैपर है ये एक यूट्यूबर भी है काफी संख्या में यूट्यूब पर इनके सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 2021 में इन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था इन पर ये इल्जाम लगा था कि ये अपनी कॉमेडी में हिंदू देवी देवताओं का मज़ाक बनाते हैं, इसलिए ये काफी चर्चा में रहे उसके बाद कंगना राणावत के टीवी शो लॉक अप में कंटस्टेंट्स के तौर पर गए और वहां से ये विनर बन के निकले,और अब ये बिग बॉस 17 में नजर आएंगे।
मुनव्वर फ़ारूक़ी का एक सांग अभी पिछले हफ्ते ही रिलीज़ हुआ है सांग का नाम है लेगेसी इस सांग ने यूट्यूब पर 2,489,588 विव पुरे कर लिए है 149 K लाइक अभी तक आ चुके है मुनव्वर फ़ारूक़ी के फैन को ये सांग काफी पसंद आ रहा है इसे मुनव्वर फ़ारूक़ी ने अपनी खुद की आवाज़ दी है
और साथ ही उनका परफॉर्मेंस इस सांग में काफी अच्छा दिख रहा है वो फुल एनर्जी में दिखाई दे रहे है लेगेसी सांग एक फ्रेश गाना है ये आपकी मॉर्निंग को और भी मज़ेदार बना देता है लेगेसी सांग की शरुवात होती है सड़को से सीखा पर गा रहा है ऐसे लगे कव्वाली इस लाइन को सुन कर ही लग जाता है के आगे ये गाना तूफान मचाने वाला है और वही होता है ये पूरा गाना सुनने के बाद आप खुद ब खुद थिरकने लग जायगे अपने आप पर से काबू खो बैठे गे मुनव्वर फ़ारूक़ी का कोई भी फैन हो सकता है इस गाने को सुनने के बाद