बिग बॉस के इतिहास में पहली बार एक अकेले कन्टेस्टेंट  जिग्ना वोरा के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Photo of author

By Anam Hashmi




बिगबॉस का आज का अपडेट:BIGG BOSS-17 20 /10 /2023 update

BIGG BOSS-17 20 /10 /2023 update

__________ BIGG BOSS-17 20 /10 /2023 update

Table of Contents

बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत में है बिग बॉस ने बोल दिया था कि इस बार बिगबॉस बायसद रहेंगे, और ऐसा ही कुछ बिगबॉस के घर में देखने को मिला बिगबॉस का इतिहास में पहली बार एक अकेली कंटेस्टेंट  जिग्ना वोरा के लिये  आई प्रेस्कॉनफ्रेंस.जी हन अपने देखा होगा बिगबॉस के पिछले गुजरे सीज़ंस में हर बार एक प्रेस्कनफ्रेंस होती थी जिसमें बिगबॉस के टॉप 5-6 कंटेस्टेन्ट होते थे।

पर इस बार जिग्ना वोरा की अकेली प्रेस्कनफ्रेंस हुई।जिसके बारे में बिगबॉस ने ये भी बोला कि बिगबॉस के लिए ये प्रेस्कनफ्रेंस अब तक के सेजंस की सभी प्रेस्कनफ्रेंस में सबसे अच्छी थी। क्योंकि इसमे एक व्यक्ति के वास्तविक जीवन से जुड़े सवाल को जवाब मिले. साथ ही बिगबॉस के बाकी घर वाले भी जिग्ना वोरा को करीब से जान पाये।

जिग्ना वोरा कौन है?

जिग्ना वोरा एक क्रिमिनल रिपोर्टर थी 2011 में कुछ ऐसा हुआ कि इनकी जिंदगी बदल गई।इनके ऊपर एक 

हत्या का आरोप लगा जिसकी वजह से जिग्ना को जेल जाना पड़ा।हालांकी जिग्ना बेकसूर थी उस समय जिग्ना को बहुत कुछ झेलना पड़ा कोई भी इनका विश्वास नहीं कर रहा था, मीडिया भी इनके खिलाफ थी जिग्ना का कहना है उस समय बस उनका परिवार उनके साथ था|

काफ़ी वक़्त लड़ने के बाद जिगना बेकसूर साबित हुई और अब फिर से अपनी नई जिंदगी शुरू की है उसके साथ बिगबॉस ने जिगना को बिगबॉस के घर आने का ऑफर दिया और जिगना ने हमी भर दी।

BIGG BOSS-17 20 /10 /2023 update

__________ BIGG BOSS-17 20 /10 /2023 update

जिग्ना वोरा से पूछे गए उनके अतीत  से जुड़ें सवाल जिसपर मुन्नवर नहीं रोक पाए आंसू।

प्रेस्कनफ्रेंस में जिग्ना से मीडिया रिपोटर्स ने काई स्वाल की जिनके जवाब सुन कर घर के सभी सदस्सया इमोशनल हो गए, ये प्रिस्कनफ्रेंस गार्डन एरिया में हुई बाकी सभी कॉन्टेस्टेंट अंदर से प्लाज़्मा पर देख रहे थे और सभी सदस्सया इमोशनल थे और अंदर से जिग्ना के लिए ताली बजा रहे थे वहीं मुनव्वर फारूकी अपने आंसू नहीं रोक पाए।और प्रेस्कानफ्रेंस के दौरान रोने लगे। 

जिग्ना जब जेल में थी तो ऐसी कौन से  इन्सिडेंट थे जो आजतक नहीं भूली।

वैसे तो काफी रिपोर्टर्स आए थे सभी ने कुछ और कुछ कहा, उन्हीं में से एक रिपोर्टर ने जिगना से पूछा की जब आप जेल में थे तो ऐसी घटना थी तो आज तक आप भूल नहीं पाई?जिसपर जिग्ना ने बताया कि पहले घटना वो थी जब वो जेल में जा रही थी तो जेल में सबसे पहली जो एंट्री थी वह घटना बहुत ही ज्यादा अपमानजनक होती है, मैं नहीं कहती, 

कोई भी इंसान जेल जाए और उसे अनुभव हो, दूसरी घटना थी जब उनका बेटा उनसे जेल में मिलने आया और उसने जिग्ना से बोला की “ममा तू कभी ये कर ही नहीं सकती मुझे पता है”तो जिगना का कहना था उस दिन माई समझ गई मेरी दुनिया को और प्रेस्कनफ्रेंस को कोई ज़रूरत नहीं है, 

कुछ भी सही ठहराने की।और तीसरी घटना अनहोनी बताई जब वो कटोडी में थी और मेरे नाना जो 90 साल के थे जो उन्हें कपडे देने आये थे वो जा रहे थे उनके हाथ में लाठी थी जिसके सहारे वो चल रहे थे और मैं क्राइम ब्रांच के पहले माले के एक विन्डो से उनको देख रही थी उस हालात में भी एक रिपोर्टर जो बहुत मशहूर था वो उनका वीडियो ले रहा था ये मेरे लिए बहुत अपमानजनक था।

 

बिगबॉस में आना सोची समझी रणनीति।

 

जिग्ना ने कहा सबसे पहले बिगबॉस से पूछना चाहिए उनको क्यों चुना मैं ने हां क्यों बोला जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है जब हमें फैसला लेना पड़ता है।यहाँ आई क्यूंकी मुझे यहां से 130 करोड़ लोग देख रहे हैं वेब सीरीज में सिर्फ मुझे 10,000 लोगो ने ही देखा होगा तो मैं चाहती हूं लोग जाने की जिग्ना वोरा कोन है क्योंकि अगर आप पर मडरर का लेबल लगता है, आप पे किसी की आईटम का लेबल लगता है आप पे अंडरवर्ल्ड का लेबल लगता है तो 24 घंटे आप मुझे देख सकते हैं कि मैं कौन हूं इसमें कोई राजनीति या रणनीति नहीं है।

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment