BIGG BOSS 17 19 /10 /2023:ख़ानज़ादी ने ईशा को बोला सबसे बदसूरत अभिषेक का फटा दिमाग

Photo of author

By Anam Hashmi




BIGG BOSS 17 19  /10 /2023:अभिषेक का फटा दिमाग,किचन में ड्यूटीज़ को लेकर हुआ बवाल

बिगबॉस सीजन 17 आ चुका है दर्शक रात 10:00 बजे बजे का इंतजार बेसब्री से करते हैं। जैसा कि इस सीज़न में हर एक दिन कोई न कोई झगडा होता ही है। वैसे ही आज किचन ड्यूटी को लेकर काफी कन्टस्टेंट्स के बीच झगडा हुआ।कर्तव्यों की जिम्मेदारी बिगबॉस ने दिमाग वाले मकान के कॉन्स्टेंट्स दी है।पर हर कुछ कन्टेस्टेंट्स को ड्यूटी को लेकर काफी कन्फ्यूजन है या ये काहे ड्यूटी देने वाले कन्फ्यूज है।

BIGG BOSS 17 19 /10 /2023

__________BIGG BOSS 17 19 /10 /2023

Table of Contents

ड्यूटीज़ को लेकर रसोई में मचा बवाल।

बिगबॉस के घर में किचन एक ऐसी जगह है जहां हर सीजन में सबसे ज्यादा झगड़े होते हैं। किसी को बर्तन नहीं धोना, किसी को खाना नहीं पकाना और कोई खाना बर्बाद कर रहा है बस इन्हीं मुद्दों पर किचन में एक बहस का माहौल जब तब बन जाता है।

1-अंकिता और अभिषेक-  बिगबॉस के तीसरे दिन सुबह में भी कुछ ऐसा ही हुआ सबसे पहले अंकिता का तर्क अभिषेक के साथ शुरू हुआ, अंकिता का कहना था कि फ्रिज में अंडे पड़े हैं जो अभिषेक ने अपने हिस्से के नहीं खाये.उनका अभिषेक से इस बात पर बहस हुई कि खाना बर्बाद हो रहा है तुम्हें अंडे खाने होंगे वहीं अभीशेक बोल रहे थे मैं क्यों खाऊ,इसी बात पर दोनों में तू तू मैं होती  रही है|

2-जिग्ना, सोनिया और खानजादी – अंकिता और अभिषेक के बाद बहस शुरू हुई जिगना, खानजादी और सोनिया के बीच जिसमें खानजादी चाहती थी उनको पहले वाली ड्यूटी मिल जाए जो वो जिगना के साथ खाना बनाने में कर रही थी उनका कहना कहना था कि बर्तन धोने से उनके नाखून खराब हो जाएंगे।इस बात को लेकर तीनो में बहस हुई जिसपर सना ने कहा कि उनको खानजादी और सोनिया की दोस्ती घर में सबसे ज्यादा फेक लगती है।

खानजादी की कहानी डिटेल में पढिये 

BIGG BOSS 17 19 /10 /2023

____________BIGG BOSS 17 19 /10 /2023

3- अनुराग, ऐश्वर्या, अभिषेक –अभिषेक और अनुराग के बीच बहस चल रही थी, इस बात को लेकर अभिषेक का कहना था कि घर में कोई 1 ड्यूटी कर रहा है तो किसी को 2 ड्यूटी दी गई है।कर्तव्य ठीक से नहीं दे पा रहे दिमाग वाले।इसी बात पर अनुराग से बहस चल रही थी उसके बाद अनुराग और ऐश्वर्या के बीच बहस शुरू हो गई, ऐश्वर्या ने बोला “दिमाग वालो के पास दिमाग ही नहीं है”ऐश्वर्या ये इसलिए बोल रही थी कि दिमाग वाले ठीक से ड्यूटी नहीं दे पा रहे।

खानजादी ने ईशा को बोला सबसे बदसूरत जिसपर अभिषेक का फटा दिमाग।

तीसरे दिन शाम को अभिषेक और खानजादी बात कर रहे थे, तब भी ईशा अभिषेक को कुछ फुसफुसाते हुए बोल के गई जिसपर खानजादी बहुत ज्यादा उठी हालंकी ईशा ला कहना था कि” खानजादी मैंने आपको कुछ नहीं बोला अगर मैं आपको डायरेक्ट बोलुंगी”अभिषेक भी बोल रहे थे 

कि ईशा ने मुझे बोला है पर खानजादी का पारा हाई हो गया और फिर ईशा और उनकी कहा सुनी हुई जिसपर खानजादी ने बोला” looks ugliest”और ये सुनकर अभिषेक बहुत हाईपर हो गए। हालंकी खानजादी बोल रही थी उनको ईशा कि लुक्स को लेकर नहीं बोला।पर कहते हैं ना ये बिगबॉस का घर है यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है।

बाद में विक्की ने अभिषेक को बोला कि तू बीच में ना पढ़ ईशा को करने दे वो खुद सॉल्व करेगी तू लड़कियों के बीच में ना बोल।

नील और ऐश्वर्या को भेजा गया डेट थेरेपी के लिए।

इन्ही झगड़े के बीच बिगबॉस ने नील और ऐश्वर्या को एक डेट पर भेजा बिगबॉस का कहना था वो दोनों घर में दिख नहीं रहे और काफी कन्फ्यूज्ड भी हैं इस डेट थैरेपी से शायद उन्हें कुछ मदद मिलेगी,

वहां जंगल जैसा एक महौल था और उसमें कई रंगों के फूल थे और घनी झाड़ियां भी थीं।बिग बॉस का कहना था वहां पर जैसा कन्फ्यूजिंग माहोल बन गया है वैसे ही नील और ऐश्वर्या कन्फ्यूज्ड हैं।बिगबॉस ने और भी बहुत कुछ समझने की कोशिश की अब देखते हैं नील मैं और ऐश्वर्या कैसे खेलती हैं आगे का खेल।

बिगबॉस के पूछने पर नील ने बोला उनका टारगेट अब अंकिता होंगी।वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या अभी भी थोड़ी कंफ्यूज नजर आ रही थीं।अब देखते हैं ये थेरेपी डेट नील और ऐश्वर्या के कितने काम आती हैं।

____________BIGG BOSS 17 19 /10 /2023

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment