bigg boss 17 18 /10 /2023 update:फार्ट को लेके हुआ घर में घमासान फिरोजा के आई चोट, नॉमिनेशन के दौरान टूटा मनारा का दिल बोला डिबल स्टैंडर्ड लोग हैं।
बिग बॉस सीजन 17 कलर्स टीवी पर सप्ताह के दिन रात 10 बजे प्रसारित हो रहा है, साथ ही जियोसिनेमा पर भी बिगबॉस के प्रशंसक देख रहे हैं। इस सीजन में बिगबॉस के प्रीमियर से ही झगडा होना शुरू हो गया था वहीं मंगलवार के एपिसोड में एक ऐसा झगड़ा हुआ जिसमें खानजादी यानी फिरोजा को चोट भी आई।कुछ कॉन्स्टेंट्स ये सोचते हैं कि वे लड़-झगड़ के जनता हो दिखेंगे पर अब जनता हो गई है काफी स्मार्ट और सभी कॉन्स्टेंट्स का ऑब्जर्वेशन कर रही हैं।
____________________________________bigg boss 17 18 /10 /2023 update
फार्ट को लेकर तहलका, अभिषेक और अरुण के बीच हुई घमासान लड़ाई जिसमें फिरोजा के आई चोट।
बिगबॉस की एक सुबह तहलका और अरुण के बीच कुछ बात चीत हो रही थी जिसमें अरुण ने बताया था कि लड़कों का टायलेट अलग होना चाहिए था, जिसपर तहलका अरुण के साथ फार्ट को ले कर मज़ाक कर रहे थे अभिषेक ने भी उन दोनों को जॉइन किया और आपस में फार्ट को ले के अरुण के साथ मजाक हो रहा था, अभिषेक बाहर आते हैं और सारे लोगो को इक्ट्ठा कर के ये अनाउंसमेंट करने लगते हैं
कि अरुण को फार्ट की समस्या है,इस बात पर अरुण भड़क उठे और अभीशेक और अरुण के बीच काफी कहा सुनी हुई जो ज्यादा बढ़ गई तो तहलका भाई ने अभीशेक को समझने की कोशिश की पर अभिषेक आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे थे।इसी बीच तहलका और अभिषेक में इतनी बात बढ़ी कि तहलका ने अभिषेक के कुर्सी
मारने के लिए उठाई, जिसमें बीच बचाव करती फिरोजा के सर में कुर्सी लगी और उनके चोट आ गई फिर बिगबॉस के आदेश पर सबको मोहल्ले की चौक पर इक्ट्ठा किया गया और बिगबॉस ने चेतावनी दी।
अभिषेक का एग्रेशन पिछले 2-3 दिनों में ही काफी नजर आया है, मुव्वर और अंकिता के समझने के बाद अभिषेक ने अरुण को सॉरी बोला और बोला कि उनका इरादा अरुण का मज़ाक बनाना नहीं था।
नॉमिनेशन की प्रक्रिया में नॉमिनेट हुए मन्नारा, नावेद और अभिषेक। मन्नारा का हुआ हार्ट ब्रेक।
जैसा कि बिग बॉस के हर सीजन में हर हफ़्ते के प्रतियोगी एक दूसरे को नॉमिनेट करते हैं, उसी तरह इस सीज़न में भी मंगलवार की रात नॉमिनेशन की शुरुआत हुई।जैसा कि बिगबॉस हाउस में तीन मकान हैं, मकान नंबर 1, मकान नंबर 2, और मकान नंबर 3 तो तीनो मकान के सदस्स्यो को सिर्फ अपने मकान से ही एक कॉन्स्टेंट को नॉमिनेट करना था जो उन्हें लगता हो की ये बिगबॉस की कास्टिंग मिस्टेक है।
नॉमिनेशन के दौरन मकान नंबर 1 में मनारा ने ईशा को नॉमिनेट किया, नील ने मनारा को नॉमिनेट किया उसी के साथ, अंकिता ने भी मनारा को, ईशा ने भी मनारा को, ऐश्वर्या ने भी मनारा को और विक्की ने भी मनारा को ही नॉमिनेट किया.
जब दूसरा तरफ मकान नंबर 2 में जिग्ना, अनुराग, सना, सोनिया और अरुण सभी ने नावेद को नॉमिनेट किया।और मकान नंबर 3 में रिंकू ने खानजादी को और अभिषेक ने भी खानजादी को नॉमिनेट किया, वहीं सनी, खानजादी और मुनव्वर ने अभिषेक को नॉमिनेट किया।
_________________________________bigg boss 17 18 /10 /2023 update
नॉमिनेशन की पुष्टि होने के बाद बिगबॉस ने बताया कि मकान नंबर 1 से मनारा मकान नंबर 2 से नावेद और मकान नंबर 3 से अभिषेक नॉमिनेट हुए हैं।
नॉमिनेट होने के बाद नवेद रोते नजर आए उनका कहना था उनको हिंदी बोलने में दिक्कत है पर वो कोशिश कर रहे हैं वही दूसरी तरफ मनारा बहुत ज्यादा हर्ट हुई अपने घर के प्रतियोगी से उनका कहना था कि उन्हें नॉमिनेट होने का अफ़सोस नहीं था, बस वो विक्की से बहुत हर्ट हुई है मनारा ने सबको डब्बल स्टैंडर्ड लोग बताया,
और काफी रोई तहलका भाई और मुनव्वर ने उन्हें शांत कराया।साथ ही मनारा ने भी कहा कि उनको नहीं लगा कि वो बिगबॉस के घर में रोएंगी।