बिग बॉस के पहले हफ्ते में विक्की की लगी क्लास, अभिषेक हुए हाइपर,और दिमाग वालो को मिला पावर।

Photo of author

By Anam Hashmi




Bigg Boss-17 16 October Update:जाने बिगबॉस के डे २ का अपडेट

Bigg Boss-17 16 October Update
Bigg Boss-17 16 October Update

 

बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर के बाद अब बिग बॉस का पहला एपिसोड आचुका है और पहले ही एपिसोड में काफी कुछ तड़का मसाला देखने को मिला एक तरफ अभिषेक सब पर चढ़ रहे थे विक्की को प्रैंक करने की सूझी जिसपर बिगबॉस ने ली उनकी क्लास।

अंकिता के पति विक्की की ली बिगबॉस ने क्लास।

Bigg Boss-17 16 October Update
Bigg Boss-17 16 October Update

 

विक्की ने एक प्रैंक किया, जिसमें विक्की ने  रिंकू को बोला था बिग बॉस की तरफ से आई झूठी चिट्ठी, आप सबको पढ़ कर सुनाना,जिसमे लिखा था कि बिग बॉस 2 मिनट का समय दे रहे  है दिल, दिमाग और दम में रहने वाले कंटेस्टेंट को वो अपने हिसाब से बेड चेंज कर सकते है,हलांकी ऐसी कोई चिट्ठी बिगबॉस की तरफ से नहीं आई थी। ये सिर्फ एक प्रैंक था जिसमें विक्की, तहलका भाई, रिंकू, और सना शामिल थे।

पर जैसे ही रिंकू ने चिट्ठी पढ़ी सभी लोग बेड चेंज करने के लिए भागे, जिसमे अभिषेक दम वाला मकान छोड़ के दिल वाले मकान में आना चाहते थे,तो दिल वाले मकान में ईशा ने एक बिस्तर घेरा जिस पर अभिषेक भी बैठे और सोनिया भी बैठी।और दोनों में झगड़ा हुआ क्योंकि सोनिया बोल रही थी मैं पहले बैठी तो बिस्तर मेरा हुआ और अभिषेक बोल रहे थे कि मैं पहले बैठा। दोनों का झगड़ा काफी बढ़ गया तब तहलका भाई ने बोला कि ये शरारत थी।

जिसपर बिगबॉस ने विक्की की क्लास लगाई बिगबॉस को ये प्रॉब्लम नहीं थी कि प्रैंक किया उनको विक्की से प्रॉब्लम थी कि वो फ्रंटफुट पर नहीं खेल रहे अपने हिसाब से स्क्रिप्ट चला रहे हैं।
बिग बॉस का कहना था विक्की भैया खुद उनके निर्माता, निर्देशक और लेखक बन गए हैं उनको लग रहा है पिछले सालो की तरह ये बिगबॉस भी घिसा पिटा चलेगा पर बिगबॉस ऐसा नहीं होने देंगे।और अगर विक्की चाहते थे कि मनारा की जगह अभिषेक दिल वाले मकान में आए तो विक्की को मनारा के मुंह पर बोलना चाहिए था।

Bigg Boss-17 16 October Update

दिमाग वाले मकान में जो लोग रह रहे हैं उनको बिगबॉस ने ये पावर दिया है कि वही सबकी ड्यूटी बताएंगे किसे क्या करना है।
दरअसल उससे पहले घर वालों में बहस चल रही थी, घर की जिम्मेदारियों को लेकर बिगबॉस ने सना को कन्फेशन रूम में बुलाया और उनसे बोला कि जब सना और उनके साथ कुछ कंटेस्टेंट ने दिमाग वाला मकान चुना है तो दिमाग वाले मकान के प्रतियोगियों को ही सबकी ड्यूटी असाइन करनी होगी,दिमाग वाले मकान में सना, यूके राइडर, सनी, नावेद, जिगना है।तो बिग बॉस के आदेश के अनुसार अब दिमाग वाले प्रतियोगी ये तय करेंगे कि कौन से प्रतियोगी क्या ड्यूटी करेंगे।

Bigg Boss-17 16 October Update
Bigg Boss-17 16 October Update

 

अभिषेक और ईशा ने ग्रैंड प्रीमियर पर ही एक दूसरे के साथ घमसान झगड़ा किया, ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि सलमान खान को दोनों को चुप कराना पड़ा।पर कहते हैं ना ये बिगबॉस का घर है यहां हर दिन लोगो की इक्वेशन बदलती रहती है, वहीं एक दूसरे के साथ इतना झगड़ा करने के बाद कुछ देर बाद ईशा और अभिषेक बात करते नज़र आये,और ये देख के बाकी घर वाले भी चौंक गए। जब ​​ईशा से बिगबॉस ने पूछा कि आप क्या चाहते हैं अभिषेक दिल वाले मकान में आए तो उन्होंने हां बोला।जिसपर बिगबॉस ने उन्हें कहा कल तक तो आप अभिषेक के साथ रहना नहीं चाह रही थी तो ईशा ने कहा कि बिगबॉस इक्वेशन बदल रहे हैं मैंने अभिषेक को माफ कर दिया है,
जिससे पता चल रहा है ईशा और अभिषेक में फिर से रिबॉन्ड होने वाला है।क्योंकि जिस तरह से अभिषेक ईशा वाले मकान यानि दिल वाले मकान में आना चाहते हैं,वही ईशा भी चाह रही है अभिषेक दिल वाले मकान में आयें।

ये भी पढ़े बिगबॉस-17 15 अक्टूबर अपडेट

ये भी पढ़े बिगबॉस-17 विकिपीडिया

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment