बिगबॉस-17 15 अक्टूबर अपडेट

Photo of author

By Anam Hashmi




Bigg Boss-17 15 October Update

Bigg Boss-17 15 October Update
Bigg Boss-17 15 October Update

Bigg Boss-17 15 October Update:कंटेस्टेंट ने बिगबॉस हाउस में जाने का इंतज़ार भी नहीं किया बिग बॉस 17 के प्रीमियम पर कंटेस्टेंट ईशा मालवीय और अभिषेक के बीच हुआ ख़तरनाक झगड़ा|

दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं बिग बॉस सीजन 17 का बिग बॉस के फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,अब उनका इंतजार हुआ खत्म 15 अक्टूबर रात 9:00 बजे से बिग बॉस शुरू हो गया है बिग बॉस का ग्रैंड प्रीमियर 15 अक्टूबर रात 9:00 बजे आया था,पर ग्रैंड प्रीमियर पर ही कंटेस्टेंट  के बीच हो गया झगड़ा,वैसे तो बिग बॉस के घर में झगड़ा होना आम बात है हर सीजन में किसी ना किसी प्रतियोगी के बीच झगड़ा होता ही रहता है, कुछ झगड़ा सिर्फ बिग बॉस के घर तक ही रहते हैं और कुछ बात तक ,इस बार बिग बॉस के दर्शकों को कुछ नया देखने को मिला ग्रैंड प्रीमियर के वक्त स्टेज पर ही ईशा मालवीय और अभिषेक के बीच काफी झगड़ा हुआ।अंत में सलमान खान को ही दोनों को चुप करवाना पड़ा।

Bigg Boss-17 15 October Update

Bigg Boss-17 15 October Update

बिग बॉस 17 ग्रैंड प्रीमियर के स्टेज पर आते ही ईशा मालवीय और अभिषेक के बीच हो गया झगड़ा।

 

बिगबॉस सीजन 17 आ चूका है 15 अक्टूबर रात 9:00 बजे दर्शकों ने ग्रैंड प्रीमियर के मजे लिए, पर साथ ही इस बार कुछ नया देखने को मिला जी हाँ पहले बिग बॉस के घर में प्रतियोगी एक दो दिन एक दूसरे को समझते थे और फिर किसी ना किसी के बीच झगड़ा होना आम बात होती थी,इस बार ग्रैंड प्रीमियर के स्टेज पर आते ही कंटस्टेंट्स ने बिग बॉस के घर में जाने का भी इंतजार नहीं किया और स्टेज पर ईशा मालवीय और अभिषेक के बीच काफी बात चीत हो गई जब दोनों की वॉल्यूम हाई होने लगी तो सलमान खान ने दोनों को खामोश किया और बोला अभी बहुत टाइम है आराम से, चीजों को सुलझाया जाए|

Bigg Boss-17 15 October Update
Bigg Boss-17 15 October Update

ईशा मालवीय हैं अभिषेक की एक्स गर्लफ्रेंड! 

ईशा मालवीय कलर्स टीवी के शो उडारियां की मुख्य किरदार की भूमिका निभा चुकी है।उडारियां में ही अभिषेक ने ईशा के साथ काम किया था, वहां दोनों की मुलाकात हुई और उडारियां के सेट पर ही एक प्रेम कहानी शुरू हुई,शुरुआत में दोनों दोस्त थे और धीरे-धीरे प्यार तक पहुंचे,पर फ़िर बीच में काफ़ी चीज़ें हुई जिससे दोनों के रिश्ते ख़राब हो गए,और  दोनों अलग हो गए।

अभिषेक एक इंटरव्यू में कहते नजर आए कि उनको 

मूव आन करने में 7 महीने लग गए और अभी भी वो ईशा को पूरी तरह से भूल नहीं पाए हैं।जबकि ईशा एक इंटरव्यू में कहती नजर आईं की उनके बीच में कुछ नहीं था और उनके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना है,

ईशा और अभिषेक के साथ लिया गया इंटरव्यू बिगबॉस के मंच पर ईशा और अभिषेक को दिखाया गया जिसपर दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाने लगें और फिर बात ज्यादा बढ़ गई और दोनों की वॉल्यूम काफी हाई हो गई थी।फिर सलमान खान ने दोनों को खामोश कर दिया और घर के अंदर भेज दिया।

ये सब देख के दर्शकों में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है जब बाहर दोनों ऐसे ही झगड़ा कर रहे थे तो एक साथ बिगबॉस हाउस में कैसे रहेंगे या फिर नोक झोक के बात फिर से दोनों में रिबॉन्ड देखने को मिलेगा। 

अब ये सब तो आगे के एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा कि ईशा मालवीय और अभिषेक का झगड़ा और ज्यादा बढ़ेगा या फिर दोनों के बीच फिर से होगी प्यार की शुरुआत।

Bigg Boss-17 15 October Update

Bigg Boss-17 15 October Update

ईशा और अभिषेक ने लगाया एक दूसरे पर गंभीर आरोप।

 

बिग बॉस 17 के सेट पर आते ही पहले तो दोनों ने अलग-अलग डांस कर के परफॉर्मेंस दी पर जब दोनों को साथ में स्टेज पर खड़ा किया गया तो दोनों के बीच एक भयंकर झगड़ा हुआ।अभिषेक का कहना है कि ईशा के साथ अभिषेक को तरफ से रिश्ते में 100% प्रयास किए गए लेकिन ईशा की तरफ से 1% भी नहीं मिला उनको, साथ ही अभिषेक ने ये भी कहा कि ईशा  उन्हें छोड़ कर किसी दूसरे के साथ डेट करने लगी।अभिषेक ने कुछ इल्जाम लगाया जिसपर ईशा बधक उठी और फिर वो बोलती चली गई जिस पर सलमान खान ने उन्हें चुप कराया।

ईशा का कहना है कि उनकी जिंदगी में कोई नहीं है मैंने झूठ बोला ताकि वे अभिषेक से पीछा  छुड़ा सके।और ईशा ने अभिषेक पर ये भी आरोप लगाया कि वे बहुत पजेसिव हैं, उन्हें ईशा के साथ शारीरिक शोषण किया जिस पर सलमान खान ने कहा  “आप क्या बोले जा रही हैं”शारीरिक शोषण वाली बात पर अभिषेक ने बोला कि वे उनके चेहरे पर नाखूँन मार रही थी जिसपर अनहोने सिर्फ अपना बचाव किया था।

जिस पर सलमान खान ने भी ईशा मालवीय से कहा कि नेशनल टेलीविजन पर आप किसी पर बहुत बड़ा इल्जाम लगा रही हैं।

अब देखना ये है कि दोनों के बीच का झगड़ा घर में रहने से ख़तम होगा या फिर और ज़्यादा भयानक रूप लेगा

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment