bigboss 17 update 25-10-2023
bigboss 17 update 25 -10-2023:बिग बॉस 17 का दूसरे हफ्ते की दूसरी नॉमिनेशन प्रीक्रिया हो चुकी है,और घर से हुए हैं 6 लोग नॉमिनेट।पर इस बार की नामांकन प्रक्रिया काफी अलग और दिलचस्प थी,बिगबॉस ने दिल दिमाग और मकान में रहने वाले लोगो का फेरबदल भी किया, फिर तीनो मकान वालों को मौका दिया नॉमिनेट करने का लेकिन आखिरी में कुछ ऐसा हुआ कि बाजी मार ले गए मुनव्वर फारूकी।
बिगबॉस के घर में मकान हुए रीशफल। सबसे पहले तो आपको बताते हैं दिल, दिमाग और दम के मकान के बारे में, हुआ कुछ ये था कि जब कंटेस्टेंट पहले दिन बिगबॉस के घर में एंटर हुये तो सभी को बिगबॉस ने ये अधिकार दिया था की वे सब अपनी मर्जी से दिल, दिमाग और दम में से कोई भी मकान चुन सकते हैं।और सबने अपनी मर्जी के मुताबिक मकान का चयन कर लिया, पर बिगबॉस के दूसरे हफ्ते में बिगबॉस ने घर वालो के मकान रीशफल करे।दिल वाले मकान में अंकिता और विक्की, नील और ऐश्वर्या, ईशा और मन्नारा बिगबॉस ने मन्नरा को भेज दिया है दिमाग वाले घर में और दम वाले घर से अभिषेक को भेज दिया दिल वाले घर में,वहीं सना, अनुराग और सोनिया को भेजा दम वाले मकान में जो पहले दिमाग वाले मकान में थे और दिमाग वाले मकान में शिफ्ट किया मुनव्वर फारूकी, रिंकू, मन्नारा और खानजादी को ये सब कुछ काफ़ी मनोरंजक था, अब जो तीन मकानों में कन्टेस्टेंट है वो कुछ इस प्रकार है।
दिल वाले मकान मे -विक्की और अंकिता, नील और ऐश्वर्या, ईशा और अभिषेक।
दिमाग वाले मकान मे-मुनव्वर, मन्नारा, जिग्ना, रिंकू, खानजादी और नाविद।
दम वाले मकान मे- सना, सोनिया, अरुण, सनी और अनुराग।
नॉमिनेशन की प्रिक्रिया हुई कुछ इस तरह।
बिगबॉस हर हफ्ते नॉमिनेशन की प्रिक्रिया के लिए नए नए टास्क लाते हैं, हर बार नॉमिनेशन नए तरीकों से होता है। ऐसा ही कुछ बिगबॉस के दूसरे हफ्ते में भी हुआ।
सबसे पहले तो बिग बॉस कांटेस्टेंट के मकान रीशफ़ल कर ही चुके थे फिर बिगबॉस ने बोला कि सभी कांटेस्टेंट बिगबॉस के अगले आदेश तक अपने-अपने मकान में रहेंगे।
फिर बिगबॉस ने दिमाग वाले मकान के कांटेस्टेंट को अरकैव रूम में जाने के लिए बोला और बताया कि वे सभी अरकैव रूम से सभी कांटेस्टेंट को नॉमिनेशन की तैयारी करते हुए देखेंगे।साथ ही बाकी घर वालों को नहीं पता था कि दिमाग के मकान वाले कंटेस्टेंट उनको देख रहे हैं। ये काफी दिलचस्प था।
दम वाले मकान से किये गये नॉमिनेशन
फिर दम वाले मकान में रखे टेलीफोन पर बिगबॉस की कॉल गई बिगबॉस ने सना से बात की और बोला कि स्टोर रूम में कुछ रखा है वो अपने कमरे में ले आए,वहां पर एक बोर्ड और कांटेस्टेंट की फोटो थी,बिगबॉस ने दम वाले मकान के कांटेस्टेंट को 10 मिनट का टाइम दिया और बोला 10 मिनट आपस में बात चीत कर 8 कांटेस्टेंट को नॉमिनेट करें और उनकी फोटो बोर्ड पर लगायें।दम वाले मकान से 8 लोग सेलेक्ट किये गये जिसमे मुनव्वर, खानजादी, नाविद,नील, ऐश्वर्या, रिंकू, ईशा और अभिषेक को दम वाले मकान के कांटेस्टेंट ने नॉमिनेट किया।
दिल वाले मकान से किये गये नॉमिनेशन
फिर बिगबॉस ने दिल वाले मकान से अंकिता को थेरेपी रूम में बुलाया और वहां पर एक गिफ्ट रखा था जिसमें वही नॉमिनेटेड 8 कंटस्टेंट वाला बोर्ड था और बिगबॉस ने अंकिता को अपने मकान में ले जाने के लिए बोला।फिर बिगबॉस ने दिल वाले मकान के कांटेस्टेंट को बोला कि वे 8 नामांकित कांटेस्टेंट में से किसी 2 कांटेस्टेंट को सेव कर सकते हैं।तो दिल वाले मकान से ईशा और अभिषेक को सेव किया गया।
दिमाग वाले मकान से किये गये नॉमिनेशन ।
अब बारी आई दिमाग वाले मकान के कांटेस्टेंट की जो अर्काइव रूम से सब देख रहे थे, बिगबॉस ने दिमाग वाले मकान के कांटेस्टेंट से बोला कि वे इन 6 कन्टस्टेंट में से किसी भी 3 कन्टस्टेंट को रिप्लेस कर सकते हैं, और अब सारा गेम पलट गया था, फिर दिमाग के घर से कन्टस्टेंट ने मुन्नव्वर, नावेद और रिंकू जी को सेव किया और उनकी जगह पर सोनिया, सनी और सना को नॉमिनेट किया।
जो आखिरी 6 नॉमिनेशन थे उनमें नील, ऐश्वर्या, सनी, सोनिया, सना और खानजादी शामिल थीं।पर इसको भी एक मुशायरे के ज़रिये रिवील किया गया बिगबॉस ने मुन्नाव्वर को बोला कि दिमाग वाले 3 कंटस्टेंट सेव कर के 3 को नॉमिनेट करें और अभी ना बता कर सभी कंटेस्टेंट को एक मुशायरे के ज़रिये बतायेंगे।