बिगबॉस के घर में टास्क के दौरान दिल खोल के कंटस्टेंट की निकलीं भड़ास,

Photo of author

By Anam Hashmi




bigboss 17 update 22-10-2023

bigboss 17 update 22-10-2023

___________bigboss 17 update 22-10-2023

बिग बॉस सीजन 17 का पहला हफ्ता पूरा हो चुका है, वीकेंड के वार पर काफी मस्ती और सलमान खान का गुस्सा भी देखने को मिला, जबकि कुछ सेलिब्रिटीज भी दिखे जो अपनी फिल्मों के परमोशन के लिए आए थे जिसमें टाइगर और कृति अपनी फिल्म “गणपत” के लिए,दिप्पी ग्रेवाल और तनु अपनी फिल्म मौजा ही मौजा के लिए, कगना राणावत अपनी फिल्म ” तेजस” के लिए आए तो वहीं टीवी स्टार कनिका मान और विशाल आदित्य सिंह अपने टीवी शो चांद जलने लगा को परमोट करते दिखें.और साथ ही सलमान के साथ खूब सारी मस्ती भी की,और कगना ने इच्छा जटायु सलमान खान के साथ डांस किया और दोनों ने एक साथ डांस भी किया।

टास्क के दौरान कांटेस्टेंट ने निकाली अपनी भड़ास।

जैसे के इस हफ्ते कोई भी टास्क नहीं हुआ था तो सबसे पहला टास्क बिगबॉस के वीकेंड का वार में ही सलमान ले कर आया।जिसमें ऐश्वर्या को बताया गया था कि विक्की गेम के खातिर सबके दोस्त बन रहे हैं तो ऐश्वर्या ने हां में जवाब दिया,पर अंकिता ने बोला ऐश्वर्या गलत है और उन्हें अपने पति के पक्ष में बोला,और वहीं जब अंकिता से पूछा गया कोन घर की वाइब खराब कर रहा है जिसपर अंकिता ने खानजादी का नाम लिया और दोनों में इस बात पर काफी बहस भी हुई,मनारा में बताई गई अकल की कमी, अंकिता में बताई गई धैर्य और सामान्य ज्ञान की कमी और इसी तरह एक एक कर के कॉन्स्टेंट आते रहे और अपनी भड़ास निकलते रहे और कॉन्टेस्टेंट में काफी तू तू मैं मैं होते दिखी।

नहीं चुप हुई खानजादी सलमान के चुप करने से, सलमान का हुआ पारा हाई।

इसे बीच मुनव्वर से कहा गया 2 मिनट के लिए किसी पर अपनी भड़ास निकाले मुनव्वर ने पहला तहलका भाई पर और फिर खानजादी पर भड़ास निकाली पर खानजादी मुनव्वर को बोलने नहीं दे रही थी। जिसपर खानजादी इतना भड़की कि चुप होने का नाम ही नहीं ले रही थी सलमान खान के कई बार टोकने के बाद भी खानजादी चुप नहीं थी जब चौथी बार सलमान खान के चुप करने के बाद भी खानजादी चुप नहीं हुई तो सलमान खान का पारा हाई हो गया,और टास्क वहीं पर रोक दिया गया।बाद में खानजादी मुनव्वर को बताती दिख रही थी कि अतीत में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसमें वे अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाते हैं घर वाले सब मिलकर उनको गलत साबित करने की कोशिश करते हैं जिस से फ्रस्ट्रेट होके उनका गुस्सा निकल रहा है।

कपल्स के बीच हुआ टास्क, जीते अंकिता और विक्की 

 

बिग बॉस के घर में एक और टास्क था गार्डन एरिया में दो दिल लगाय एक पर विक्की और अंकिता का नाम था और दूसरे पर ऐश्वर्या और नील का नाम था बाकी कन्टस्टेंट को बताना था कि कौन सी जोड़ी ज्यादा अच्छी दिख रही है।

विक्की और अंकिता के दिल पर ईशा, मुनव्वर, अभिषेक,को मिला कर काई लोगो ने अंकिता और विक्की को चुना और और नील और ऐश्वर्या के लिए रिंकू जी ने बोला कि उनकी जोड़ी में मैच्योरिटी और तेरहव दिखता है इसलिए रिंकू ने ऐश्वर्या नील को चुना, घर के 4 कंटास्टेंट ने नील और ऐश्वर्या को चुना ज्यादा कांटेस्टेंट विक्की और अंकिता के साथ थे तो विक्की और अंकिता कपल्स टास्क में जीत गए।

___________bigboss 17 update 22-10-2023

Anam Hashmi
Latest posts by Anam Hashmi (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment