Animal trailer:संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म एनिमल जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। एनिमल की स्टोरी जैसी भी हो वह तो बाद की बात है कि अपने फैंस के दिलों पर खरी उतरेगी या नहीं लेकिन अभी तक इसके जो भी गाने रिलीज हुए हैं उन्होंने तो दर्शकों को काफी हद तक खुश किया है। ये तो आप सब जानते ही हैं कि टाइगर 3 के बाद अब एनिमल जैसी बड़ी मूवी की बारी है। रेड्डी वांगा जैसे बड़े डायरेक्टर द्वारा निर्देशित एनिमल मूवी एक मास मूवी की तरह नजर आ रही है। अभी तक इसके गाने वगैरह जो भी आए हैं फैंस के द्वारा काफी पसंद किये गए हैं।
____Animal trailer
लेकिन लोगों को अभी भी एनिमल मूवी के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है के आखिर कब एनिमल मूवी का ऑफिशल ट्रेलर आएगा?
ट्रेलर चाहे जब भी आए मूवी आने में 10 दिन ही बाकी है तो फैंस आपको बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Animal trailer:आपको बता दें की 1 दिसंबर को एनिमल मूवी के साथ विक्की कौशल और मेघना गुलजार की “सैम बहादुर” मूवी भी आ रही है और इस मूवी का ऑफिशल ट्रेलर 2 हफ्ते पहले ही हम सबके बीच आ गया है तो इस सिचुएशन में रणबीर कपूर के फैंस की बेचैनी बढ़ना तो स्वाभाविक है। वैसे तो मूवी के अपोजिशन में भी लोगों की कमी नहीं है जाहिर सी बात है हर वह चीज जिसके प्रशंसक होते हैं उसके दूसरे पक्ष में आलोचकों का होना भी आम बात है। तो यह बात भी काफी हद तक सच है कि अगर रणबीर कपूर के प्रशंसकों की कमी नहीं है तो दूसरी और उनके आलोचक भी लाइन में लगे हुए हैं।
खैर बात करते हैं एनिमल मूवी के बारे में तो इसकी कहानी के बारे में,मूवी का ऑफिशल ट्रेलर 23 नवंबर 2023 थर्स डे के दिन आने के बाद ही अंदाजा लगाया जा सकेगा की बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी कितना कमाल दिखाने वाली है, कितनी पोटेंशियल होने वाली है और मेरा ऐसा अंदाजा है कि लगभग फ्राइडे से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो जानी चाहिए क्योंकि उसके बाद बहुत ज्यादा टाइम तो बच नहीं रहा है फिल्म के रिलीज होने में।
2018 में संदीप रेड्डी वांगा की कबीर सिंह ने तो काफी अच्छा रिकॉर्ड बनाया था लगभग 20 करोड़ की ओपनिंग के साथ। अब देखना यह है कि सैम बहादुर के साथ रिलीज हो रही एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की ओपनिंग अर्निंग के साथ आती है। वैसे जिस वजह से वांगा की फिल्मों को लोग पसंद करते हैं उनमें एक वजह 18 प्लस कुछ बोल्ड सींस का होना भी जरूरी होता है, जो एनिमल मूवी में भी लगभग देखने को मिलेंगे चलो खैर यह तो अलग ही बात रही। एनिमल मूवी ने मोस्ट एंटीसिपेटेड न्यू इंडियन मूवीज ऑन IMDB पर अपनी पहले नंबर की पोजीशन पकड़ ही ली है आपको दिखाते है आने वाली मूवीस की पूरी लिस्ट –
1- Animal 20.6%
आपको बता दें कि एनिमल मूवी नंबर 1 पोजीशन पर इस लिस्ट में बनी हुई है कुछ दिनों पहले इस पोजीशन पर शाहरुख खान की डोंकी मूवी बनी हुई थी।
2- Farrey 20.4%
इस लिस्ट में नंबर दो पर Farrey मूवी अपनी जगह बनाए हुए हैं जो सलमान खान प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई जा रही है और ऐसी अटकले लग रही है कि शायद इसमें सलमान खान की भांजी देखने को मिलेगी।
3- Salaar 15%
प्रभास की आने वाली मूवी सालार इस लिस्ट में तीसरी पोजीशन पर है और ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रभास के चाहने वालों के लिए Salaar मूवी किसी अच्छे गिफ्ट से कम नहीं होने वाली है और यह मूवी केजीएफ KGF कहीं पार्ट होने वाली है।
4- Dunki 13.6%
शाहरुख खान की Dunki इस लिस्ट में चौथे नंबर की पोजीशन पर आ गई है।
5- Sam Bahadur 10.6%
आपको बता दें कि 1 दिसंबर को आने वाली Sam Bahadur इस लिस्ट में पांचवी पोजीशन पर है। जिसमें एक भारतीय मिलिट्री कमांडर Sam Manikshaw की रियल लाइफ स्टोरी दिखाई गई है।
इस लिस्ट में तो एनिमल ने अपनी पहले नंबर की पोजीशन को बना लिया है लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर किस प्रकार कमाल करेगी एनिमल। पब्लिसिटी तो काफी अच्छी हो रही है जहां डंकी और सालार के पोस्टर नजर आने की उम्मीद थी वहां रणबीर कपूर के बड़े-बड़े, लगभग दो-दो मंजिल के होल्डिंग्स लगाए गए हैं। 23 नवंबर 2023 को इसका ट्रेलर लगभग सभी भाषाओं में आने वाला है। वांगा की मूवीस को देखते हुए एनिमल से एक्सपेक्टेशन तो लगभग 30 करोड़ की ओपनिंग की है बाकी अब समय दूर नहीं है ट्रेलर और मूवी दोनों के आने में देखते हैं एनिमल फैंस के एक्सपेक्टेशन पर खरी उतरेगी या नहीं।
REED MORE
MAMMOOTTY निभाएगे समलैंगिग किरदार
- Hi Nanna review in Hindi:वो स्टोरी जो आपको प्यार करना सीखा देगी - November 29, 2023
- health condition report of vijayakanth :अभी अभी चेन्नई के अभिनेता और राजनेता विजयकांत के हॉस्पिटल से स्वास्थ को लेकर आयी बड़ी खबर - November 29, 2023
- ऋतिक रोशन की फाइटर का आ रहा है इस दिन पर ट्रेलर Hrithik Roshan’s fighter release date 2023 - November 27, 2023