ANIMAL: PAPA MERI JAAN SONG,वो गाना जो आपको पापा की याद दिलाएगा और रुलाएगा

Photo of author

By Arslan Khan




ANIMAL: PAPA MERI JAAN वो गाना जो आपको पापा की याद दिलाएगा और रुलाएगा

ANIMAL: PAPA MERI JAAN SONG:एनिमल फिल्म का पापा मेरी जान गाना रिलीज़ कर दिया गया है इस सांग को ऐसे डिजाइन किया गया है के इस गाने को सुनते ही आपको अपने खुद के पिता नज़र आने लग जायगे पापा मेरी जान में बाप बेटे के रिश्ते को बखूबी दर्शाया गया है बहुत समय बाद हमें ऐसा गाना सुनने को मिला है जो फादर को डेडिकेट किया गया है गाने में एक लाइन बहुत स्ट्रांग और प्यारी सी है ‘न कोई खुदा मेरा तेरे सिवा  मेरा जग सारा हो तुम ‘ अगर आप अपने फादर से बहुत प्यार करते है तब आपको ये गाना बहुत पसंद आने वाला है। क्युके ये बात ज्यादातर देखा गया है के बच्चे अपने पिता से बहुत कम बात करते है पर अपने पिता से  प्यार बहुत करते है। 

ANIMAL: PAPA MERI JAAN SONG
pic credit by instagram
बाप बेटे की कमेस्ट्री को इतने अच्छे से  सिर्फ DIRECTOR: SANDEEP REDDY VANGA ही दर्शा सकते है। इस गाने की कुछ लाइन जैसे की “अम्बर पर मेरे एक ही तारा वो एक तारा हो तुम “बाप के प्रति बेटे के प्रेम  को बड़ी खूबसूरती से दर्शाता है रणवीर कपूर और अनिल कपूर के चेहरे के भाव एक दम बाप बेटे जैसे ही नज़र आ रहे है। 
“पापा मेरी जा हर दम रखना अब हाथ ये सर पर तुम “हम सब यही  चाहते है  के  हमारे माता पिता का हाथ हमेशा हमारे सर पर रहे ये  गाना आपके कानो से होकर सीधा आपके दिल से टकराएगा और आपको अपने पापा की याद जरूर दिलाएगा। 

सिंगर लरिक्स म्यूजिक

सोनू निगम ने अपनी प्यारी आवाज़ इस गाने को दी है पापा मेरी जान का लरिक्स दिया है राज शेखर ने  वही राज शेखर जिन्होंने तन्नू विथ मन्नू को अपना लिरिक्स दिया था। जिसके सांग आज भी हमारी जुबान पर आ जाते है इस गाने के म्यूज़िक डायरेक्टर है हर्षवर्धन रामेश्वर और MUSIC LABEL – T-SERIES का है।  
फिल्म एनिमल में संदीप रेड्डी वंगा कबीर सिंह के बाद एक बार फिर से कुछ नया ले कर आरहे है।   उनका डायरक्शन तो हमने कबीर सिंह में ही देख लिया था 
संदीप रेड्डी ने ही अर्जुन रेड्डी बनायीं थी जो की साउथ में  सुपर हिट मूवी साबित हुई थी।  और अर्जुन रेड्डी का ही रीमेक था कबीर सिंह जिसने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ का कलेक्शन किया था और इसका वर्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो लगभग ₹379.2 crore था कबीर सिंह के सांग आज भी हम सभी के जुबा पर आजाते है। 

एनिमल मूवी रिलीज़ डेट

एनिमल मूवी की वर्ड वाइड रिलीज़  एक दिस्मबर २०२३ को हिंदी तेलगु तमिल कन्नड़ और मलयालम में  होगी 
Arslan Khan
Latest posts by Arslan Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment