ग़दर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर के वायरल विडिओ पर दिया स्पस्टीकरण

Photo of author

By Arshi Khan




Anil Sharma gave clarification on Nana Patekar's viral video.
________Anil Sharma gave clarification on Nana Patekar’s viral video.

नाना पाटेकर ने किसी को नहीं मारा उनकी छवि धूमिल न करें अनिल शर्मा

Anil Sharma gave clarification on Nana Patekar’s viral video:ग़दर के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने स्पस्ष्ट किया के नाना पाटेकर ने किसी को नहीं मारा वो उनकी फिल्म का हिस्सा था।
नाना पाटेकर अपनी फिल्म जर्नी की शूटिंग बनारस में कर रहे है अस्सी घाट पर फिल्म के कई पार्ट को शूट किया गया है जर्नी के डायरेक्टर अनिल शाह है। जिन्होंने ग़दर, ग़दर २,वीर,और अपने जैसी अच्छी फिल्मे हमें दी है।

क्यों मारा नाना ने अपने फैन के तमाचा

हुआ कुछ यूँ के अस्सी घाट के बाद नाना पाटेकर की फिल्म जर्नी की शूटिंग के कुछ हिस्से बनारस की सड़को पर शूट होना था। शूटिंग के बीच में नाना पाटेकर का एक फैन आता है और अपना मोबाईल निकाल कर नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। तभी नाना पाटेकर को गुस्सा आजाता है और इसी बीच नाना पाटेकर उसके सर पर एक तमाचा मार देते है। तभी वहा पर खड़ा हुआ एक आम लड़का इस सब घटना का विडिओ बना लेता है और ये विडिओ वायरल हो जाता है।

क्यों हुई नाना पाटेकर की आलोचना

इस विडिओ के वायरल होने के बाद लोगो ने नाना पाटेकर की आलोचना करना शुरू कर दी। शोशल नेटवर्किंग साइट पर लोग लिखने लगे के फैंस के कारण ही आप लोग फिल्मे बनाते है उनसे ऐसा व्यवहार करना बिलकुल शोभा नहीं देता।लोगो ने तरह-तरह से अपनी प्रकिरिया दी। नाना पाटेकर को भी ये बात काफी टाइम के बाद पता चली के उनका ये विडिओ वायरल हो गया है। और उनकी इतनी आलोचना करि जा रही है इन सब चीज़ो को देखते हुए उनकी तरफ से स्पस्टीकरण दिया गया। क्या स्पस्टीकरण दिया गया आइये जानते है।

अनिल शर्मा ने वायरल विडिओ पर क्या स्पस्टीकरण दिया

जर्नी फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा है जिसमे नाना पाटेकर काम कर रहे इसकी शूटिंग बनारस में चल रही है। और वही का विडिओ वायरल हुआ है। तब अनिल शर्मा ने स्पस्टीकरण देते हुए बोला है के ये हमारी फिल्म जर्नी का ही एक शॉट है जिसमे एक लड़का आता है और नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने लगता है और नाना पाटेकर को उस लड़के को थप्पड़ मारना होता है। यही सीन शूट होने के टाइम पर किसी ने विडिओ बना लिया और ये कह कर वायरल कर दिया के नाना पाटेकर ने फैंस को थप्पड़ मारा। पर ऐसा नहीं हुआ था ये बात बिलकुल गलत है ये सिर्फ और सिर्फ हमारी फिल्म का एक हिस्सा है।
अनिल शर्मा ने ये भी कहा के लोग टीले का पहाड़ बनाते है किसी भी इंसान की छवि धूमिल करना उचित नहीं होता बिना सच्चाई को समझे अनिल शर्मा ने ये भी बताया के फिल्म में नाना पाटेकर को डिमेशिया है और वो इस बीमारी के कारण बहुत परेशांन रहते है। अनिल शर्मा ने कहा ऐसी भ्र्मक चीजे फैलाना बंद करे और पहले सच्चई को समझे बाद में अपना रेक्शन दे.
Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment