आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना हेल्पलाइन नंबर 83003 83004 83005,Andhra Pradesh train accident helpline number 83003 83004 83005

Photo of author

By newsidia24.com




Andhra Pradesh train accident helpline number 83003 83004 83005

Andhra Pradesh train accident helpline number 83003 83004 83005
Andhra Pradesh train accident helpline number 83003 83004 83005

बीती रात आंध्र प्रदेश के विजय नगरम में दो ट्रेन आपस में भिड़ गयी जिसमे लगभग ६० से अधिक लोगो की घायल होने की बात सामने निकल कर आरही है और ११ लोगो की इस एक्सीडेंट से  मौत हो चुकी है और अभी की रिपोर्ट की माने तो मौत का अनुपात बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है क्यों की हॉस्पिटल में ले जाए गए पैसिंजर बहुत क्रिटिकल स्तिथि में है बचाव और राहत काम समय और तेज़ी से होने के कारण सभी घायलों को हॉस्पिटल समय पर पंहुचा दिया गया था पर घायलों में बुजर्गो की हालत गंभीर बनी हुई है | 

जानकारी की मुताबिक एक ये हादसा पीछे से एक ट्रेन ने दूसरी ट्रेन को टक्कर मारने  से हुआ है जिस कारन से ट्रेन के तीन डिब्बे तुरंत पटरी से उतर गए थे | 

घायलों को नज़दीक के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है इस दुर्घटना की वजह से उस लाइन पर बहुत सी ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है रेलवे की खबर के अनुसार इसमें १८ ट्रेनों को  रोक दिया गया है और इस रूट पर चलने वाली २२ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है रेलवे द्वारा ये सूचना दी गयी के आज शाम तक ट्रेक को दुरुस्त कर दिया जायगा | 

रेलवे मंत्री अश्वनी वैस्वव ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी बात को साझा करते हुए बताया के ये दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है हम इस दुःख की घडी में ,मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ है साथ ही उन्होंने ये भी कहा के केंद्र सरकार की तरफ से मृतकों की फैमिली को दस लाख रूपये की धनराशि और घायलों को दो लाख रूपये देने की बात कही है और साथ ही जिन लोगो को हलकी चोट आयी है उन लोगो को पचास हज़ार रूपये देने की बाद कही है सहयता और बचाव के लिए ndrf को सूचित कर दिया गया है|

ट्रेन के रोके जाने और ट्रेन के रूट में चेंज होने की वजह से यात्रियों को बहुत प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रेलवे कर्मचारियों ने भोजन पानी की यात्रियों के लिए वयवस्था की | 

विशाखा पटनम पालसा पैसेंजर ट्रेन और विशाखा पटनम रायगढ़  पैसेंजर दोनों की ट्रेन के २००  यात्री घायल  हुए है ये हादसा सिंगनल की ओवरशोटिंग के कारण हुआ है जब कोई ट्रेन लाल सिंग्नल मिलने पर भी न रुक कर आगे चली जाती है तब ओवरशोटिंग होता है आंध्र प्रदेश ट्रेन एक्सीडेंट की आप इन नंबर पर आप कॉन्टेक्ट कर जानकारी ले सकते है 83003 83004 83005 83006 

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment