क्या तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा लेंगे ७ फेरे ?

Photo of author

By Swati




tamanna bhatia vijay verma marriage confirm or not confirm?

सूत्रों के हवाले से एक सॉलिड खबर निकल कर आर ही है के जल्द ही तम्मना भाटिया  और विजय वर्मा सात फेरो के बंधन में बंधने वाले है अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो वक़्त ही बताएगा आइये जानने की कोशिस करते है के आखिर मामला क्या है।
amanna bhatia vijay verma marriage

tamanna bhatia vijay verma marriage:बॉलीवुड के गलियारो में ये खबर अभी बहुत गरम है। के तम्मना भाटिया और विजय वर्मा जल्दी ही शादी के बाधने में बाधने वाले है। हालांकि एक बात तो हम सभी जानते है के विजय वर्मा तम्मना भाटिया को डेट कर रहे है। यही कारण से ये दोनों जयदा तर एक दूसरे के साथ पाए जाते है। 

दोनों ही लोग अपनी प्रतिभा से साउथ हो या बॉलीवुड इडस्ट्री दोनों में ही  एक ऊँचा मुकाम बना पाए है।  बात करे विजय वर्मा की तो गली  बॉय हो या मिर्ज़ा पुर उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। यही कारण रहा है के उनको कई फिल्मो में सोलो हीरो के रूप में भी लिया गया है। विजय वर्मा ने कई वेब सीरीज़ में भी काम किया है।  और उनके काम को बहुत सराहा भी गया है ।

_____tamanna bhatia vijay verma marriage

क्या सच में शादी करेंगे ये कपल 

एक स्वतंत्र न्यूज़ पट्रोल ने ये दवा किया है के तम्मना भाटिया और विजय वर्मा जल्द ही शादी करने वाले है।  तमन्ना भाटिया ने तेलगु,तमिल,हिंदी इंडस्ट्री में बहुत काम किया है। तमन्ना भाटिया का जन्म  21 December 1989 को हुआ था और अब वो ३३ वर्ष की हो चुकी है इसलिए तमन्ना के घर वाले अब शादी के लिए दबाव डालने लगे है। पर तमन्ना का ये कहना है के वो अभी शादी करने के लिए तैयार नहीं है। तमन्ना कहती है के शादी एक बड़ी जिम्मेदारी होती है और उसके लिए मुझे थोड़ा और टाइम की जरूरत है। हलाकि विजय वर्मा की तरफ से अभी इस पर कोई टिप्पड़ी नहीं आयी है।

_____tamanna bhatia vijay verma marriage

कैसे हुआ तमन्ना को प्यार 

अभी कुछ दिनों पहले ये दोनों कपल जिओ वर्ड प्लाजा में रैंप वाक करते नज़र आये थे लोग इनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते है। तमन्ना ने ये खुलासा किया था  के उनको विजय वर्मा से प्यार लॉस्ट स्टोरी के सेट पर हुआ था। लस्ट स्ट्रोरी में वे एक दूसरे के साथ काम कर रहे थे। 

तमन्ना ने एक इंटर विव में ये बताया के आप किसी के करीब तब आते है जब आपके दिल में सामने वाले के लिए फीलिंग उत्मन्न होने लगे आगे तमन्ना बताती है ऐसा नहीं होता के मै किसी को स्टार से के साथ काम करू और मुझे प्यार हो जाये प्यार के लिए फीलिंग का होना बहुत जरुरी होता है। तमन्ना आगे बताती है के जब वो विजय के साथ होती है तब उन्हें एक अलग खशी की अनुभूति होती है जिसको वो शब्दों में बया नहीं कर सकती है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को अकसर परपराजी के सामने पोज़ देते देखा जाता है। तमन्ना अक्सर शोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती है। जो की उनके फैन को काफी पसंद भी आती है। 

Swati
    Telegram channel     

Leave a Comment