AGAYA tiger 3 trailer:जाने गद्दार है या देश भक्त टाइगर

Photo of author

By newsidia24.com




AGAYA tiger 3 trailer:इमरान हाश्मी हीरो VS विलेन की लड़ाई में कौन जीतने वाला है 

“देश के अमन और देश के दुश्मनो के बीच कितन फासला है बस एक आदमी का” यहाँ से ट्रेलर की शरुवात होती है उसके बाद इमरान हाश्मी की आवाज़ बैकग्रउंड से आती है के “हर बन्दे की लाइफ की सबसे कीमती अमानत उसकी फॅमिली होती है बीवी का प्यार बच्चे की ख़ुशी सब कुछ छीन लिया तूने मुझसे टाइगर” अब मेरी बारी है इस बार तू हारेगा टाइगर क्या ज़बरदस्त डॉयलॉग के साथ टाइगर ३ ने एंट्री ली है |

इमरान हाश्मी कहते है तेरी फॅमिली तेरा मुल्क सब कुछ छीन लूंगा मै ये वादा है मेरा तुझसे और मै अपना वादा  कभी भी नहीं तोड़ता पुरे ट्रेलर में ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलता है टोटल हॉलीवुड की स्टाइल में शूटिंग लोकेशन भी काफी अच्छी दिख रही है सलमान खान का लुक टाइगर ज़िंदा है के तरह ही नज़र आरहा है कटरीना ऑउटस्टैंडिन परफॉर्मेंस करती दिखायी दे रही है इमरान हाश्मी एक पाकिस्तानी विलेन के रूप में नज़र आरहे है इमरान हाश्मी के डॉयलॉग पुरे ट्रेलर में छाए हुए है एक जगह पर इमरान हाश्मी कहते है के ये खेल हाथो का नहीं है दिमाग का है क्या तुम अपने देश को बचाओगे या फॅमिली को सलमान खान बोलते है आतिशबाज़ी तुमने शुरू करि पर खतम मै करूगा लास्ट में इमरान हाश्मी बोलते है वेलकम टू पाकिस्तान टाइगर

AGAYA tiger 3 trailer:टाइगर ३ ट्रेलर समीक्षा

कास्ट:सलमान खान ,कैटरिना कैफ,इमरान हाश्मी ,रणवीर शौरी ,ऋतिक रोशन (केमियो) और शाहरुख खान गेस्ट के रूप  नज़र आने वाले है 

इस  फिल्म को 10 नवंबर 2023 में दिवाली के दिन पर रिलीज़ की जाएगी इस फिल्म को तमिल,तेलगु ,में भी डब किया जायगा | 

इस फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा और निर्माता आदित्य चोपड़ा है | 

AGAYA tiger 3 trailer:

AGAYA tiger 3 trailer

टाइगर यानि अपने सलमान खान उर्फ़ सल्लू भाई की मूवी टाइगर ३ का आज ट्रेलर लांच कर दिया गया बहुत बेसबरी से इस ट्रेलर का सलमान के फैन इंतज़ार कर रहे थे और काफी टाइम बाद टाइगर दोबारा बड़े परदे पर वापसी करने जा रहा है सलमान खान के फैन पूरी दुनिया में है और वो बेताब है सलमान खान को टाइगर के किरदार में दोबारा देखने को अभी फिल्म रिलीज़ हुई नहीं है |

और इसके ट्रेलर ने यूट्यूब पर झंडे गाड़ना  शुरू कर दिए है वैसे तो सब जानते ही है के सलमान की इस फिल्म यानि टाइगर ३ की हाइप बहुत बन गयी है और आज के टाइम में सब खेल हाइप का ही होता है तो ये बात तो क्लियर है के टाइगर ३ का ट्रेलर यूट्यूब पर एक नया  कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है हमें ये भी पता है के टाइगर ३ रिलिज से पहले ही एडवांस बुकिंग में भी एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है इस मूवी के डायरेक्टर  को बदल दिया गया तो क्या हुआ पर कहानी और इस फिल्म के किरदार पहले की फिल्म एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है  की तरह ही है 

AGAYA tiger 3 trailer:

पाकिस्तान की जनता को बेहद अफ़सोस है के वहा पर सलमान की पिछली फिल्मो की तरह इस बार भी टाइगर ३ नहीं रिलीज़ की जायगी जैसा के आप लोग जानते ही होंगे के टाइगर ज़िंदा है को पाकिस्तान में रोक दिया गया था हलाकि ऐसा कुछ रोकने लायक था ही नहीं टाइगर ज़िंदा में पर फिर भी कुछ सियासती लोगो ने पाकिस्तान में वो फिल्म रिलीज़ होने से मना कर दी थी टाइगर ३ भी अपनी पिछली सीरीज़ की तरह ही हॉलीवुड को टक्कर देने वाली है ज़बरदस्त  ऐक्शन सीन से लबरेज़ मनमोहक लोकेशन की शूटिंग जो आपके अंदर सुखद अनुभव पैदा कर दें सलमान खान का स्टाइल और उनका वही पुराना स्टाइल आपके दिल को दोबारा से जीत लेगा 

AGAYA tiger 3 trailer:

AGAYA tiger 3 trailer:सलमान और कैटरिना की दमदार मनोहक केमिस्ट्री और हॉलीवुड स्टाइल में एक्शन सीन और साथ ही साथ फिल्म में दिए जाने वाले अच्छे  मैसेज भी होने वाले है वैसे तो हम सब सलमान खान के फैन है पर अगर आप डाई हार्ट सलमान खान के फैन है तब आप इसका ट्रेलर देख कर १००% इस फिल्म का सबसे पहला शो बुक करवा लेंगे अभी से ही बिना किसी इंतज़ार के अगर आप इससे पहले की फिल्मे यानि एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है से इसको कंपेर करने वाले है तो इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा ये तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही हमें पता लगेगा के क्या होने वाला है 

टाइगर 3 के डायरेक्टर मनीष शर्मा ने एक निर्देशक, निर्माता और लेखक के रूप में कई फिल्मों में किया काम।

मनीष शर्मा आज के समय में एक काबिल  निर्देशक हैं जिनकी फिल्म लोग पसंद करते हैं, टाइगर 3 का सभी दर्शकों को इंतजार है पर मनीष शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 

बतौर निदेशक  2010 में आई फिल्म “बैंड बाजा बारात” से की थी.वैसे 2006 में आयी सुपरहिट फिल्म फना में इन्होनें सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल हुई और उसके बाद मनीष शर्मा ने कई हिंदी फिल्म को बतौर निर्देशक निर्देशित किया और कई फिल्मों के लेखक भी रहे, जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

निर्देशक और लेखक “बैंड बाजा बारात” जो की  -2010 में आयी थी 

 

एक निर्देशक के रूप में “लेडीज़ वर्सेज़ रिक्की बहेल” –2011

 

निर्देशक के रूप में “शुद्ध देसी रोमांस” जो की आयी थी  -2013 और पसंद भी करि गयी थी 

 

बतौर निर्माता “दम लगा के हईशा”जो की आयी थी  – 2015 इसके सांग बहुत हिट रहे थे 

 

एक निर्देशक के रूप में “फ़ैन”- 2016

 

बतौर निर्माता “मेरी प्यारी बिंदू” – 2017

 

बतौर निर्माता “हिचकी” -2018

 

एक निर्माता के रूप में “सुई धागा-मेड ईन इंडिया” -2018

 

एक निर्माता के रूप में “जयेशभाई जोरदार” जो अभी पिछले साल ही रिलीज़ करि गयी थी – 2022

हिंदी फिल्मों के अलावा इन्होनें तेलुगु फिल्म “जबरदस्त”में बतौर लेखक काम किया जो साल 2013 में आई थी।

2014  में “अहा कल्याणम्” (तेलुगू तमिल)में एक लेखक के रूप में काम किया।

टाइगर 3 में इमरान हाशमी का क्या है रोल।

 

जबसे मीडिया में टाइगर 3 की शूटिंग शुरू होने की बात आई थी जबसे ही इमरान हाशमी चर्चा में थे  , कहा जा रहा था कि एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद अब इस बार कुछ नया होने वाला है  टाइगर 3 में इमरान हाशमी सलमान खान के साथ देखने को मिलेंगे पर मेकर्स इस बात को कंफर्मेशन नहीं दे रहे थे । जब इमरान हाशमी से मिडिया ने पूछा तो उन्होने भी बहुत समझदारी के साथ बात को घुमा दिया और उन्होने ये भी बोला कि टाइगर सलमान खान है तो ये सवाल उनसे पूछा जाए।

पर जैसे जैसे समय करीब आ रहा था कुछ ना कुछ संकेत मिल रहे थे जिससे पता चला था कि इमरान हाशमी टाइगर 3 में देखने को मिलेंगे अब रही बात टाइगर 3 में इमरान हाशमी के रोल की  बताया जा रहा है कि इमरान हाशमी एक नेगेटिव भूमिका निभाएंगे,इमरान हाशमी सलमान खान के अपोजिट विलेन का रोल प्ले करेंगे।और अगर ऐसा होता है तो दर्शकों के लिए बहुत ही उत्साह की बात होगी क्योंकि पहली बार सुपर स्टार सलमान खान और चॉकलेट बॉय इमरान हाशमी एक साथ देखने को मिलेंगे।हाल ही में एक ख़ुलासे के बाद बताया गया है कि इमरान हाशमी टाइगर 3 में एक आईएसआई एजेंट की भूमिका निभाएंगे।

टाइगर 3 के लेखक श्रीधर राघवन ने आने वाली फिल्म टाइगर 3 के बारे में बताईं कुछ बातें।

श्रीधर राघवन एक प्रसिद्ध कहानीकार हैं, उन्हें भारतीय सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी लिखने का मौका मिला,और श्रीधर राघवन ने इससे अपनी एक नई पहचान बनाई,और अब श्रीधर राघवन ने टाइगर 3 में एक कहानीकार के रूप में काम किया है। श्रीधर राघवन एक बहुत अच्छे पटकथा लेखक और संवाद लेखक हैं।श्रीधर राघवन ने टीवी शो आहट और सीआईडी जैसे शो के भी एपिसोड लिखे हैं।

श्रीधर राघवन ने बताया कि टाइगर 3 में कुछ अलग ही देखने को मिलने वाला है,अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जैसे एक था टाइगर में सलमान खान ने थोड़ा रोमांटिक रोल प्ले किया था,जबकि टाइगर जिंदा है में सलमान खान का एक्शन रोल ज्यादा था वहीं अब टाइगर 3 में इनका थोड़ा मज़ाकिया अंदाज़ देखने को मिलेगा।श्रीधर राघवन का कहना है कि टाइगर सीरीज की ये फिल्म पहले दोनों फिल्मों से बेहतर होने वाली है।और इसमें दर्शकों को अगले स्तर का अनुभव मिलेगा।

श्रीधर राघवन ने बतौर लेखक काफी हिट फिल्म में काम किया है तो चलिए इनकी फिल्मों पर कुछ नजर डालते हैं।

 

खाकी – 2004  एक लेखक के रूप में 

 

दीवार – 2004 पटकथा लेखक के रूप में 

 

ब्लफ़मास्टर – 2005 एक पटकथा लेखक के रूप में 

 

अपहरण -2005 एक पटकथा लेखक के रूप में 

 

फेमली-टाइज़ औफ़ ब्लड – 2006 एक पटकथा लेखक के रूप में 

 

चांदनी चौक 2 चाइना – 2009 एक लेखक के रूप में 

 

दम मारो दम -2011 एक वार्ता और लेखक के रूप में 

 

येनी अरिंदल -2015 एक लेखक के रूप में 

 

बदलापुर -2015 कहानी और पटकथा लेखक के रूप में 

 

वार-2019 एक पटकथा लेखक के रूप में 

 

शिद्दत -2021 – एक संवाद और पटकथा लेखक के रूप में 

 

पठान – 2023 पटकथा लेखक के रूप में 

 

टीवी श्रृंखला – सी.आई.डी, आहट, किरिमिनल जस्टिस

टाइगर 3 की शूटिंग के लिए चुने गए ये शहर और देश

 

जिस तरह से आपको एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है मैं काफी अलग अलग देश की शूटिंग देखने को मिली थी।वैसे ही इस बार टाइगर 3 के लिए भी शूटिंग प्लेस काफी अलग अलग होने वाले हैं।टाइगर 3 की शूटिंग की शुरुआत में कैटरीना कैफ और सलमान खान रूस गए और बताया जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग रूस से हुई रशिया से कुछ तस्वीर सलमान खान और कैटरीना कैफ की सामने आई थी जिसमें सलमान खान की चमकदार दाढ़ी और मूंछ, लंबे बालो के साथ नजर आए थे, वहीं दिल्ली में भी फिल्म की शूटिंग की गई नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी शूटिंग हुई साथ ही दिल्ली के अलग-अलग एरिया में भी टाइगर 3 की शूटिंग पर चर्चा हो रही है,शूटिंग के अंत में सलमान खान ने अबू धाबी में बताया कि कल रात टाइगर 3 की शूटिंग पूरी हो गई है। जिस से पता चलता है कि अबू धाबी में भी टाइगर 3 की शूटिंग की गई थी।निर्माता ने टाइगर 3 की शूटिंग लोकेशन से ले कर हर एक चीज़ पर बारीकी से काम किया है बताया जा रहा है कि ये एक्शन फिल्म मे सबसे महंगी फिल्म होगी।

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment