AAMIR KHAN’S SITAARE ZAMEEN PAR:आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर ‘ में दिखेंगी बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा।
आमिर खान लंबे समय के बाद एक फिल्म लाते हैं और वो ज्यादातर हिट होती है,2007 में 21 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर आने वाली फिल्म तारे जमीन को दर्शकों ने खूब पसंद किया इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक आमिर खान थे जो अपने समय की हिट फिल्मों में से एक थे।और इस फिल्म में मुख्य किरदार दर्शील सफारी के साथ आमिर खान का भी मुख्य किरदार था।
सितारे ज़मीन पर होंगी जेनेलिया डिसूज़ा
अब लंबे समय के बाद आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे ज़मीन पर ‘लेकर आने वाले हैं। जिसमें मशहूर अभिनेत्री के लिए मुख्य किरदार जेनेलिया डिसूजा को मिला है। ये सुन कर दर्शको में इस फिल्म के लिए जिज्ञासा और भी बढ़ गई है।क्योंकि जेनेलिया डिसूजा और आमिर खान की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।
Aamir Khan’s SITAARE ZAMEEN PAR
जेनेलिया डिसूजा जाने माने अभिनेता रितेश देशमुख की पत्नी है ये एक खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री है।जेनेलिया डिसूजा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2003 में अपने पति रितेश देशमुख के साथ ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म से की,9 साल इन दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और 2012 में इन्होनें शादी की, जेनेलिया और रितेश की जोड़ी बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में गिनी जाती है।जेनेलिया डिसूजा ने आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ में लीड रोल किया था और ये फिल्म काफी हिट हुई।इसमें जेनेलिया अमिर खान के भांजे इमरान खान के साथ रोमांस नजर आई थी।और अब दर्शक इनको आमिर खान के साथ देखेंगे।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
आमिर खान ने बताया ‘सितारे ज़मीन पर’ फिल्म के बारे में।
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी आने वाली नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’का खुलासा किया,
आमिर खान ने बताया 2007 में आई इनकी सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ इमोशनल फिल्म थी, पर इनकी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर मनोरंजक फिल्म होगी।अभी इस फिल्म को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, बस कुछ संकेत मिले हैं लेकिन संभावना है कि जल्दी ही आप को बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म देखने को मिल सकती है।वहीं जेनेलिया डिसूजा को लेकर भी काफी खबरें आ रही हैं पर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं मिल पाई है।पर हां कई रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है जेनेलिया डिसूजा ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म में दिखेंगी।