A.I. artificial intelligence:आंखें बंद करके आप किसी भी AI क्रिप्टो प्रोजेक्ट में अपना पैसा इन्वेस्ट ना करें

Photo of author

By newsidia24.com




ए.आई. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रिप्टो को इन तरीकों से समझिये: A.I. artificial intelligence understands crypto in these ways

A.I. artificial intelligence understands crypto in these ways

___________A.I. artificial intelligence understands crypto in these ways

आज के टाइम पर मार्केट में बहुत सारे AI प्रोजेक्ट है जिनमें लोगों का इंटरेस्ट बढ़ रहा है और लोग बिना जानकारी के आंखें बंद करके AI प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट कर रहे हैं | वे इस बात से बिल्कुल अनजान है कि AI प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने से पहले वह कौन सी बातें हैं जिनका ध्यान उन्हें रखना है जिस कारण वह इस बात से भी अनजान रह जाते हैं कि कौन सा प्रोजेक्ट उनके लिए बेहतर हो सकता है और किस AI प्रोजेक्ट से वह एक अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है आज का हमारा आर्टिकल खास करके उन AI लवर्स के लिए है| 

अगर हम पिछली हिस्ट्री की बात करें तो अक्टूबर नवंबर में मार्केट हमेशा ऊपर की तरफ रहती है हो सकता है इस नवंबर दिसंबर मे भी थोड़ा उछाल देखने को मिले एक अनुमान के अनुसार कुछ बड़े क्रिप्टो इंडस्ट्री के लोगों का यह कहना है कि दिसंबर 2023 के लास्ट में बिटकॉइन 30K टू 35k  डॉलर के बीच जाता हुआ दिख सकता है अगर आपके पास बिटकॉइन होल्ड किया हुआ है तो आपको 2024 तक थोड़ा और इंतजार करना है अगले साल 2024 में आपको जरूर कुछ ना कुछ फायदा मिल सकता है| 

 ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दिसंबर से मार्केट में पंप देखने को मिल सकता है 2025-2026 का जो टाइम रहेगा वह क्रिप्टो का  बुलरन होने वाला है एक बात हमें यह जानना बहुत जरूरी है मार्केट में इस टाइम बहुत सारे फेक AI टोकन अवेलेबल है और जिन पर आप आंख बंद करके इन्वेस्टमेंट करके फस सकते हैं| 

A.I. artificial intelligence understands crypto in these ways

_____________A.I. artificial intelligence understands crypto in these ways

 AI प्रोजेक्ट होता क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट का मतलब होता है जो कि नेचर से आया है क्लोन कॉपी नेचर थिंग्स है 1943 में दो लोगों ने मिलकर आज से लगभग 80 साल पहले की बात है जिन्होंने पूरी दुनिया को न्यूरल नेटवर्क इन्वेंट करके दिया था | जोकि इंसानी दिमाग के अंदर होता है न्यूरल का मतलब न्यूरोन होता है जिसे आप ह्यूमन मेमोरी भी बोल सकते हैं जो भी आपकी कैपेबिलिटी पावर क्रिएटिव थिंकिंग होती है वह सब न्यूरोन के जरिए ही होती है| 

और यह जो न्यूरोन होते हैं यह एक दूसरे न्यूरोन के साथ कनेक्ट होते हैं आपस में कम्युनिकेशन करते हैं साधारण भाषा में अगर इसको जानने की कोशिश करें तो इंसानों में होने वाली हर छोटी से छोटी क्रिया को न्यूरॉन सिस्टम के द्वारा ही किया जाता है | जैसे कि किसी गर्म चीज पर हाथ पढ़ते ही तुरंत हटा लेना बॉडी में उपस्थित छोटे-छोटे न्यूरोन जो एक दूसरे से जुड़े होते हैं|  वह दिमाग तक पहुंचते हैं और हमारी पूरी बॉडी को कंट्रोल करते हैं इसी इंसानी न्यूरल को बेस करके आज मार्केट में आई मॉडल बनाया गया है|

न्यूरल नेटवर्क है क्या ?

न्यूरल नेटवर्क एक तरह का डाटा सेट होता है जो हम बचपन से लेकर जवानी तक सीखते हैं वह सब डाटा सेट में स्टोर होता है  उसी डाटा के आधार पर हम सारे क्रियाकलाप करते हैं  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी ऐसे ही डाटा सेट पर वर्क करते हैं जो न्यूरल नेटवर्क कहलाता है| 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करते है?

इसको ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप किसी कॉइन में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप बहुत विचार विमर्श करते हैं पूरी इनफार्मेशन इकट्ठा करते हैं क्योंकि वह आपकी हार्ड मनी होती है तो आप 100 बार सोचते हैं कि इसको इन्वेस्ट करने से हमें फायदा होगा या नुकसान आप कब बाय करें कब सेल करें यह  डिसीजन आपको लेना होता है और यह डिसीजन आप अपने डाटा सेट के आधार पर लेते हैं जो आपने अपने दिमाग के अंदर पहले से रखा होता है | 

इस डाटा सेट में आपने बहुत सारी इनफार्मेशन सेट कर रखी होती है और इसी डाटा सेट के आधार पर आप एक सही निर्णय ले पाते हैं तो इस मॉडल को इस्तेमाल करके ही मार्केट में आया डीसेंट्रलाइज डाटा सेट जो की बहुत सारे AI मॉडल बन रहे हैं मार्केट में AI एक सेकंड में 10 प्रॉब्लम सॉल्व कर सकता है| 

ब्लॉकचेन है क्या?

मल्टीपल कंप्यूटर वर्क टुगेदर सॉल्व कॉमन प्रॉब्लम जो की एक डिसेंट्रलाइज्ड कंप्यूटिंग सिस्टम है लेकिन ए आई को डिसटीब्युटेड कंप्यूटिंग की कोई जरूरत नहीं है ए आई को चाहिए होता है कंप्यूटेशनल पावर डिसटीब्युटेड कंप्यूटिंग का उसे ब्लॉकचेन में ब्लॉक बनाने के लिए यूज़ किया जाता है | 

कंप्यूटेशनल पावर क्या होता है कंप्यूटेशनल पावर को बिटकॉइन माइनिंग के लिए यूज़ किया जाता है अब आपको यह सोचना है कि ऐसा कोई प्रोजेक्ट हो जो प्रोजेक्ट ब्लॉकचेन बेस बना हो और साथ में डिसटीब्युटेड कंप्यूटिंग भी हो और कंप्यूटेशनल पावर को भी इस्तेमाल  करता हो तो ऐसा प्रोजेक्ट कौन सा है 

आज की डेट में मार्केट में सभी को उस प्रोजेक्ट का नाम पता है आपको भी उस प्रोजेक्ट का नाम पता होगा उस प्रोजेक्ट का नाम है बिटकॉइन है यह डिसटीब्युटेड कंप्यूटिंग के साथ ही कंप्यूटेशनल पावर को भी इस्तेमाल करता है तो अगर कोई ब्लॉकचेन बेस प्रोजेक्ट हो और वह ए आई पर भी काम करता हो तुम्हें मार्केट में ऐसा ही प्रोजेक्ट ढूंढना है जो ब्लॉकचेन बेस प्रोजेक्ट हो और ए आई पर भी काम करता हो एक ऐसा प्रोजेक्ट मेरी नजर में है जिसका नाम है BITTENSOR TAO इस प्रोजेक्ट के बारे में अगले आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएंगे| 

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment