मसूढ़ो के दर्द का चमत्कारी इलाज

Photo of author

By Arshi Khan




7 miraculous home remedies for gum pain

7 miraculous home remedies for gum pain
7 miraculous home remedies for gum pain

मसूढ़ो के दर्द का चमत्कारी इलाज अदरक (7 miraculous home remedies for gum pain)

अदरक या सोंठ में कई सारे लाभकारी गुण होते हैं जिसकी तासीर गर्म होती है अदरक में भोजन को पचाने, गैस निष्कासित करने, कफ को जड़ से खत्म करने, खून साफ करने, और हृदय को स्वस्थ रखने के गुण पाए जाते हैं इसके साथ ही अदरक वीर्य वर्धक तथा कामोत्तेजक का कार्य भी करता है मूत्र संबंधी बीमारी का भी इलाज अदरक में पाया जाता है|

वर्षों से आयुर्वेद में अदरक को बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है  आईए जानते हैं किस बीमारी में किस प्रकार अदरक का उपयोग करना चाहिए|

 

मसूड़े की सूजन या मुंह से बदबू आने पर – एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर चुटकी भर नमक भी मिला लें और फिर मुंह में भरकर धीरे-धीरे चारों तरफ घुमाते हुए कुल्ला करने से काफी आराम मिलता है ऐसा करने से मुंह का बादी पन खत्म हो जाता है जिससे मसूड़े और दांत के दर्द में भी आराम मिलता है और मुंह की बदबू भी खत्म होती है|

अदरक से खांसी का इलाज – 1 इंच का अदरक का टुकड़ा लेकर खुली आंच पर हल्का भून ले और मुंह में रखकर चूसते रहे ऐसा करने से खांसी में तुरंत राहत मिलती है या 10 ग्राम अदरक के रस में 10 ग्राम शहद मिलाकर हल्का गर्म करके दिन में दो-तीन बार चाटने से भी खांसी में राहत मिलती है इसके अलावा अदरक की एक गांठ के साथ तुलसी के 11 पत्ते पीसकर रस निकाल लें और इस रस को 5 से 7 ग्राम शहद में मिलाकर चाटने से बलगमी खांसी में आराम मिलता है|

कब्ज को करें दूर- अदरक में कब्ज का इलाज छुपा हुआ है यदि आप कब्ज से परेशान रहते हैं तो  अदरक की पतली पतली आंखें काट कर गुड़ के साथ चबा चबाकर सुबह शाम खाएं ऐसा करने से आपको काफी राहत महसूस होगी और कब्ज की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी|

भूख ना लगना जी मिचलाना – यदि आपको भूख न लगना जी मिचलाना पूजा पेट फूलने जैसे समस्या रहती है तो अदरक आपके लिए बहुत काम की चीज है अदरक की लंबी-लंबी फाँके काट कर उस पर नाम नींबू और नमक छिड़क कर खाने से आपको काफी राहत महसूस होगी भूख न लगने की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है

7 miraculous home remedies for gum pain

 पेट दर्द का इलाज- अगर आपको पेट दर्द की समस्या रहती है तो इससे निजात पाने  के लिए 1 ग्राम सूट का चूर्ण चौथाई ग्राम हींग और सेंधा नमक मिलाकर गर्म पानी के साथ सुबह खाली पेट ले आपको काफी आराम मिलेगा इसके अलावा दो-दो ग्राम सोंठ काली मिर्च सेंधा नमक और थोड़ी सी हींग को पीसकर चूर्ण बना ले इस चूर्ण की एक से दो ग्राम तक की मात्रा गर्म पानी के साथ ले आपको पेट दर्द से काफी राहत मिलेगी

हैजा के इलाज में है उपयोगी – यदि आप गर्मियों के मौसम में हैजा की बीमारी से परेशान है तो अदरक और प्याज को कुचलकर उसका रस निकाल ले और हर घंटे में दो-दो चम्मच इसका सेवन करें हैजा रोग में काफी आराम मिलता है  इसके अलावा अदरक और तुलसी के पत्तों का 5-5 ग्राम रस निकालकर उसमें नमक मिलाकर रोगी को देने से भी आराम मिलता है

लगातार हिचकियां आने पर- लगातार हिचकियों से परेशान होने पर अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े मुंह में डालकर चूसें या फिर सोंठ का पाउडर दूध में उबालकर पिए  ऐसा करने से आपको हिचकी आना बंद हो जाएगी|

अपच को करें दूर – अपच या दस्त  की समस्या को दूर करने के लिए एक कप काली चाय में 10 से 15 बूंद नींबू का रस मिलाएं और थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर भोजन से पहले या बाद में उपयोग करें दोस्त या अपच की समस्या में बहुत अधिक लाभकारी होता है इसके अलावा अदरक काली मिर्च और सेंधा नमक की चटनी भोजन से आधा घंटा पहले एक चम्मच लेने से भी यह समस्या दूर होती है|

पेट में कीड़ों का इलाज – पेट में कीड़े होने पर 10 10 ग्राम अदरक लहसुन और काला नमक पीसकर गन्ने के सिरके में मिलाकर रख ले यह मात्रा एक खुराक की है इतनी ही खुदा का सेवन आपको हर 4 घंटे के बाद करना है और सुबह होते ही अदरक के एक चम्मच रस में एक चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर पी ले ऐसा करने से पेट के कीड़े माल के साथ बाहर निकल जाएंगे|

 सर्दी जुखाम में है लाभकारी – सर्दी जुकाम और बंद नाक के इलाज के लिए अदरक की चाय बहुत लाभकारी होती है अदरक की चाय या सोंठ और गुड़ मिलाकर काढ़ा बनाकर गुनगुना गुनगुना पीने से जुकाम में काफी राहत मिलती है|

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment