54th International Film Festival,” आज गोवा में 54 वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया का हुआ शुभारम्भ “

Photo of author

By newsidia24.com




54th International Film Festival

__________54th International Film Festival

54th International Film Festival:आज 20 nov से 28 nov तक के लिए गोवा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया का आगाज हो चूका है जो लगभग 53 साल से गोवा में आयोजित किया जा रहा है और इस बार 54 वां फेस्टिवल है जिसमें पूरी दुनिया से लोग आने वाले हैं।क्योंकि भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बनी हुई है इस फ़िल्म फेस्टिवल मे पिछले साल की तुलना मे तीन गुना ज़ादा अंतराष्ट्रीय स्तर से लोगो ने हिस्सा लिया है।

आपको बता दें कि इस फ़िल्म फेस्टिवल मे जानी मानी हस्तीयाँ शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ शामिल होने वाली है जो अपना परफॉर्मेंस देकर इस फेस्टिवल को यादगार बनाने वाले हैं। गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में इस फेस्टिवल को आयोजित किया जा रहा है जिसकी होस्टिंग के लिए अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने बागडोर सम्भाली है। शाहिद और माधुरी सहित और भी बहुत से सितारे जैसे – श्रेया घोषाल, शांतनु मोइत्रा, श्रिया सरन, नुसरत भरूचा,पंकज त्रिपाठी,सुखविंदर सिंह जैसे जाने-माने गायक भी शामिल होंगे।

फेमस एक्टर शाहिद कपूर जो अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस फिल्म फेस्टिवल में शाहिद अपनी लाइव स्टेज परफॉर्मेंस अपने हिट गानों पर देने वाले हैं स्टेज पर लाइफ परफॉर्म्स करना उन्हें बहुत पसंद है और इसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया का आभार भी व्यक्त करते हैं कि उन्हें अपनी लाइव परफॉर्मेंस देने का मौका मिला।

इस फेस्टिवल के उद्घाटन में भरूचा द इंडिया स्टोरी का प्रदर्शन करेंगी और श्रेया घोषाल तमिल सोंग अलेग्रा अलेग्रा, कन्नड़ चार्टबस्टर रारा रकम्मा, मलयालम सोंग कला पक्कारा सहित शो मी द ठुमका जैसे गानों को प्रस्तुत करेंगी जिसके लिए श्रेया में काफी उत्साह को देखा गया है गोवा में होने वाले54 वे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को लेकर।

फेस्टिवल के पहले ही दिन सारा अली खान और करण जौहर ए वतन मेरे वतन जैसे थ्रिलर ड्रामा को प्रस्तुत करके इसकी पहली झलक दिखाएंगे।
आपको बता दें कि इस अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया में हिमाचल प्रदेश पुलिस के हार्मनी ऑफ़ द पाइनस आर्केस्ट्रा के द्वारा भी प्रदर्शन किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवादी उत्साह को बढ़ाना होगा, और इस प्रदर्शन की थीम फेस्टिवल की मेन थीम” फिल्मों के माध्यम से भारत” ही रहेगी जिसके द्वारा भारत की संस्कृत में एकता में विविधता को दिखाया गया है।

REED MORE

newsidia24.com
    Telegram channel     

Leave a Comment