5 best horror movies
5 best horror movies:टॉप 5 बेस्ट हॉलीवुड हॉरर मूवी कलेक्शनअगर आप मूवीस देखने के शौकीन है तो जाहिर सी बात है आपकी रुचि हॉरर मूवी में भी होगी। क्योंकि ज्यादातर मूवीस के शौकीन लोगों का यह मानना है। कि मूवीस का असली मजा हॉरर मूवी में होता है। लेकिन मूवी का मजा तब बिल्कुल खराब हो जाता है। जब हॉरर मूवीस के नाम पर हमें घिसी पिटी सेम स्टोरियां दिखाई जाती हैं। आज हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट हॉलीवुड हॉरर मूवीस का ऐसा कलेक्शन लेकर आए हैं जिसमें आपको एक अलग लेवल के डर का सामना करने को मिलेगा और सबसे अच्छी बात यह है कि इन सारी मूवीस की कहानी बिल्कुल अलग है।
5-“Us अस”
2019 में आई Us बेस्ट हॉरर मूवीज में से एक है। इस मूवी में विल्सन नाम के एक व्यक्ति की फैमिली की कहानी दिखाई गई है जिसमें यह पूरी फैमिली एक वेकेशन पर जाती है लेकिन यही वेकेशन इन के लिए एक मुसीबत तब बन जाते हैं।जब वेकेशंस पर मिली चार सदस्यों की फैमिली इन लोगों की जान लेना चाहती है। और सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह होती है। कि उस फैमिली के चारों लोगों की शक्ल विल्सन की फैमिली के चारों लोगों की शक्ल से मिलती होती है। इस मूवी की सबसे अच्छी बात यह है कि। इसकी कहानी आपको बिल्कुल अलग मिलेगी ऐसा बिल्कुल नहीं है। कि किसी दूसरी हॉरर मूवी की कहानी उठाकर इस मूवी को बनाया गया हो। अगर आप हॉरर मूवीस के शौकीन है तो Us मूवी आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जिसमें आपको एक अलग लेवल का हॉरर देखने को मिलेगा।
_____5 best horror movies
4-” Pet Sematary “
1989 में आई Pet Sematary मूवी में एक बहुत हल्का सा हॉरर दिखाया गया है। लेकिन जितना भी है वह आपके दिल को दहलाने के लिए काफ़ी है। और इसीलिए टॉप फाइव बेस्ट हॉरर मूवीस में Pet Sematary मूवी की गिनती की जाती है। इस हॉरर मूवी की शुरुआत एक पेट(pet)के एक्सीडेंटल डेथ से होती है और इसके बाद कहानी बिल्कुल यू टर्न ले लेती है।मूवी में हॉरर और थ्रिलर सीन बहुत ही नए तरीके से दर्शाए गए हैं जिन्हें देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी,आपको हॉरर मूवीस का एक अच्छा एक्सपीरियंस इस मूवी को देखने के बाद मिलने वाला है।
3-“The Shining”
1999 में रिलीज हुई The Shining बेस्ट हॉरर मूवीस में से एक है। वैसे तो इस मूवी को साइकोलॉजिकल,हॉरर, थ्रिलर और सस्पेंस में नंबर वन पर रखा गया है। इस मूवी की स्टोरी एक ऐसे रहस्यमई होटल से शुरू होती है जिसकी अपनी खुद की एक हॉरर हिस्ट्री है जिस कारण इस होटल में कुछ ना कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी लगातार देखने को मिलती है और इन सब के चलते एक फैमिली इस होटल में फस जाती है जिसे इन पैरानॉर्मल एनर्जी का सामना करना पड़ता है और इस होटल से बचकर निकलना इनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आपका इंटरेस्ट हॉरर मूवीस में है तो The Shining आपके लिए बहुत ही रोचक कहानी होने वाली है जिसमें आप शुरू से आखिर तक इंगेज रहेंगे और आपको हॉरर थ्रिलर सस्पेंस सारे मिर्च मसाले मिलने वाले हैं।
_____5 best horror movies
2-“Get Out”
2017 में आई Get Out मूवी जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया और इसकी एक खास वजह भी है जिस कारण यह टॉप फाइव बेस्ट हॉरर मूवीस में अपना दूसरा स्थान बनाए हुए है। दरअसल इस मूवी को लोगों ने एक सस्पेंस मूवी की तरह एक्सपेक्ट किया था लेकिन इस मूवी के हर एक सस्पेंस में एक डर दिखाया गया है जिससे कोई भी इंसान खुद को बचा नहीं पाएगा और इस मूवी का यह बेस्ट पार्ट है क्योंकि हॉरर मूवीस में जब तक आपको अच्छे खासे डर का सामना न करना पड़े तब तक वह मूवी बेकार है। तो अगर आप एक अच्छी हॉरर मूवी की तलाश में है तो Get Out मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए।
_____5 best horror movies
1-“Drag Me To Hell”
2009 में आई Drag Me To Hell एक सुपरनैचुरल थ्रीलर मूवी है। इस हॉरर मूवी की कहानी की शुरुआत एक बूढी औरत और एक युवा बैंकर औरत से होती है जिसमें बैंकर बूढी औरत को क़र्ज़ देने से मना कर देती है और बस इसी के बाद बैंकर औरत के साथ जो कुछ भी होता है एक से बढ़कर एक डरावनी घटनाएं जो आपकी रातों की नींद उड़ा देंगी। इन टॉप हॉरर मूवीज की यह एक विशेषता है कि इन मूवीज की कहानी आपको बिल्कुल ही फ्रेश मिलेगी और सारी मूवीस में आपके इंटरेस्ट को बांधे रहने की क्षमता भी मिलेगी।
हॉरर थ्रिलर सस्पेंस पसंद लोगों के लिए यह पांच बेस्ट मूवीस का कलेक्शन किसी खजाने से कम नहीं है जिन्हें देखकर आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलने वाला है तो इन मूवीज को आप जरूर देखें।
पिछले कई वर्षों से मीडिया में हेल्थ इंटरनेशनल न्यूज़ ट्रेंडिंग न्यूज़ पर स्पेशल स्टोरीज करना पसंद करती है । इसके साथ ही साथ उन्हें घूमना, पढ़ना-लिखना और कुकिंग में नए एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है। जिंदगी में ये तीनों चीजें हैं अगर आपके साथ , तो आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ हमेशा बूस्ट रहती है, ऐसा अरशी का कहना है
Latest posts by Arshi Khan (see all)