10 strong benefits of celery:अजवाइन को कई स्वास्थ्य और औषधि गुन से भरा हुआ जाना जाता है
10 strong benefits of celery:अजवाइन को कई स्वास्थ्य और औषधि गुन से भरा हुआ जाना जाता है और साथ ही साथ अजवाइन हमारे भोजन को स्वादिष्ट भी बनाता है इसलिये तो ये जड़ी बूटी भारत के हर किचन में राज करती पायी जाती है अगर आप पेट दर्द से बहुत परेशान है तो घरेलू उपचार के रूप में तुरंत अजवाइन का इस्तेमाल कर सकते है आपको पेट के दर्द में काफी राहत महसूस होगी वैसे तो अजवाइन को कई बीमारियों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे के कान का दर्द दांत का दर्द हृदय की समस्या अर्थराइटिस आदि |
1-हैजा के उपचार में अजवाइन का उपयोग- आंत के बैक्टीरियल संक्रमण को रोकने के लिए अजवाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है
कैसे इस्तेमाल करें?
एक चम्मच अजवाइन एक गिलास पानी के साथ सोने से पहले ले फिर देखे कैसे अजवाइन अपना चमत्कार दिखाती है
2- किडनी स्टोन का घरेलू इलाज अजवाइन से – अजवाइन शहद और सिरके के मिश्रण को लगातार 15 दिनों तक लेते रहे ये किडनी की पथरी को निकालने में बहुत अधिक लाभदायक होती है|
3- अजवाइन वजन घटाने के लिए उपयोगी होती है – अजवाइन आपके पेट को साफ रखती है जिस कारण ये आपका वजन घटाने में आपकी मदद करती है|
4- गैस की समस्या का इलाज अजवाइन – अजवाइन गैस के इलाज के लिए एक आश्चर्यचकित हर्बल दवा है|
5 अजवाइन का उपयोग एसिडिटी को भगाने में- अजवाइन के उपयोग से एसिडिटी हमेशा के लिए खत्म हो जाती है|
कैसे इस्तेमाल करें?
एसिडिटी के इलाज के लिए आपको सुबह नाश्ते के बाद गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच अजवाइन काले नमक के साथ 15 दिनों तक लेते रहें |
10 strong benefits of celery:
6- पेट दर्द का तुरंत इलाज- पेट में दर्द होने पर आपको अजवाइन गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए ऐसा करने से पेट के दर्द से तुरंत राहत मिलती है आपको एसिडिटी से राहत मिलेगी और डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
7- सर्दी जुकाम के लिए अजवाइन के फायदे –अजवाइन का सेवन करने से आप सर्दी जुकाम से पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे 2 ग्राम भुने हुए अजवाइन को दिन में एक बार लेने से सर्दी जुकाम ठीक हो जाता है भुने हुए अजवाइन को लगातार 20 दिन लेने से माइग्रेन भी पूरी तरह से ठीक हो जाता है| ये दादी का या नानी का नुस्खा भी कहलाता है |
8- अजवाइन से अस्थमा का उपचार- अस्थमा से परेशान व्यक्ति के लिए अजवाइन बहुत ही मुफीद चीज है इस रोग में अजवाइन के धुएं को सुघने से काफी राहत मिलती है|
9- डायबिटीज की रोकथाम में अजवाइन- मधुमेह रोगी के लिए अजवाइन बहुत अधिक उपयोगी होती है इसके इस्तेमाल से शुगर के लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है|
कैसे करें इस्तेमाल?
अजवाइन के दाने एक चम्मच और बेल का रस चार चम्मच दिन में दो बार लेने से डायबिटीज पूरी तरह से कंट्रोल में रहती है
10- शराब छुड़वाने में अजवाइन का उपयोग- अल्कोहल की लत से परेशान व्यक्ति को अजवाइन का इस्तेमाल करना चाहिए
कैसे करें इस्तेमाल?
अजवाइन का काढ़ा बनाकर 30 मिली 50 दिनों तक रात में सेवन करने से अल्कोहल की आदत पूरी तरह से छुड़वाने में मदद करता है
अजवाइन से होने वाली कुछ समस्याए
अजवाइन को रोज़ाना चार गिलास से ज्यादा न लें वरना इससे आपको पॉरब्लम हो सकती है इससे आपको पेट में जलन एसिडिटी और मु में छाले भी हो सकते है खास कर के गर्मियों में आप इसे अधिक मात्रा में ना ही ले तो अच्छा है |
अगर आपके पेट में अल्सर हो तो अजवाइन के पानी का प्रयोग बिलकुल न करे प्रेग्नेंट औरतो को भी अजवाइन या अजवाइन के पानी का सेवन नहीं करना चाहिए है अगर आपको ज्यादा कब्ज़ की समस्या होने लगी है तो आप इसके पानी का इस्तेमाल कर सकते है पर आप को कोशिश यही करिये के रोज़ाना १० ग्राम से ज्यादा अजवाइन का सेवन न ही करे तो तो ये आपके लिए बेहतर होगा |