टाइगर ३ अपडेट सलमान के फैन ने लगा दी आग

Photo of author

By Arshi Khan




टाइगर ३ अपडेट
टाइगर ३ अपडेट

टाइगर ३ अपडेट

ये बात है मालेगाव की जहा के एक सिनेमा घर में सलमान की फिल्म टाइगर ३ लगी हुई है। जहा पर भीड़ को संभालना बहुत मुश्किल हो रहा है इसी के चलते फिल्म देखने के लिए आये लोगो की प्रॉपर चेकिंग भी नहीं की जा रही है।
इसी का फायदा उठा कर कुछ अराजक तत्त्व सिनेमा घर में पटाखे ले कर पहुंच गए और फिल्म शुरू होते ही उन पटाखों में आग लगा दी और सिनेमा हाल के अंदर ही पटाखे धु धु कर के जलने लगे जिससे वहा बैठे लोगो में अफरा तफरी मच गयी। और लोग भागने लगे जिससे वहा बैठे लोगो में डर की स्थित पैदा हो गयी।

ये भी पढ़े TIGER 3 BIGGEST OPENER

पुलिस को इसकी सुचना दे दी गयी है पुलिस ने इस मामले में जाँच करना शुरू कर दिया है। हमारा इतना ही कहना है सुरक्षा के साथ मूवी देखे कोई भी ऐसा काम न करे जिससे आप को या आपके कारण किसी भी वयक्ति को हानि पहुंचे मूवी मनोरजन के लिए देखि जाती है न की हुड़दंग मचाने के लिए आप चाहे जितने भी बड़े फैन हो किसी भी हीरो के आपके हीरो भी ये पसंद नहीं करेंगे आपके द्वारा किये गए कार्यो से किसी भी वयक्ति को हानि पहुंचे। सिनेमा हाल में बच्चे भी होते है बूढ़े भी होते है सबका ख्याल रख के हुड़दंग बाजी करना चाहिए

Arshi Khan
Latest posts by Arshi Khan (see all)
        Telegram channel     

    Leave a Comment